23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक घर से उठी चार अर्थियां, पिता ने बेटे, भतीजी, भाई को दी मुखाग्नि, फफक-फफक कर रोए लोग

छोटे भाई विनोद, भतीजी वैशाली के साथ ही अपने कलेजे के टुकडे 16 वर्षीय पुत्र मयंक को भी मुखाग्नि दी.

2 min read
Google source verification
Four dead bodies arose from a house in sultanpur

Four dead bodies arose from a house in sultanpur

रायसेन. जिले में ऐसा दर्दनाक नजारा इससे पहले कभी नहीं दिखाई दिया था. जब सुबह—सुबह एक ही घर से एक साथ चार अर्थियां उठीं तो हर कोई रो पड़ा. सुल्तानपुर के वंशकार परिवार ने कार हादसे में मानो सबकुछ खो दिया. इस परिवार ने पहले अपनी मां को खो दिया, उसके बाद पिता की अस्थि विसर्जन कर लौट रहे 4 अन्य परिजन भी साथ छोड़ गए.

परिवार के 14 सदस्य वापस आ रहे थे तभी रीवा जिले के सिंगल किटवारिया बायपास पर उनका एक्सीडेंट हो गया. शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे में मानो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हादसे में विनोद वंशकार (27), शशि वंशकार (50), मयंक (16) और वैशाली वंशकार की मौत हो गई थी.

रविवार सुबह करीब 7:00 बजे घर से एक साथ चार अर्थी उठीं. परिजनों का तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया.पड़ोसियों और रिश्तेदारों के भी आंसू थम नहीं रहे थे. चार अर्थियां एक साथ देखकर रास्ते में जा रहे लोगों की भी रूह कांप गई. यह नजारा जिसने भी देखा, वह दुखी हो उठा. अंतिम संस्कार में बडी संख्या में लोग शामिल हुए.

मौसेरे भाई ने दोस्तों के साथ कई महीनों तक किया गैंगरेप, लड़की ने बच्चे को जन्म देने के बाद कुएं में फेंका

श्मशान घाट पर सभी परिजनों की एक साथ ही अंत्येष्टि की गई. वंशकार परिवार के बड़े बेटे होने के नाते कमलेश वंशकार ने छोटे भाई विनोद,भतीजी वैशाली के साथ ही अपने कलेजे के टुकडे 16 वर्षीय पुत्र मयंक को भी मुखाग्नि दी. इससे पहले शनिवार को पीएम के बाद शवों को दो एंबुलेंस से सुल्तानपुर भेजा गया था जोकि देर रात करीब 3 बजे सुल्तानपुर पहुंचे.