7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खेत में चार लड़कियों पर गिरी आकाशीय बिजली एक की मौत

एम्स में चल रहा है तीन लड़कियों का इलाज

less than 1 minute read
Google source verification
lightning_fell.jpg

,

रायसेन. जिले के औबेदुल्लागंज में तेज बारिश के बीच सोमवार शाम को नगर में बिजली गिर गई। इस दौरान चार लड़कियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, घटना के बाद सभी को अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को भोपाल रेफर किया गया है।

भोपाल जाते समय मनीषा नामक बालिका ने दम तोड़ दिया। बाकी का इलाज एम्स में चल रहा है। जानकारी के अनुसार अर्जुननगर में रहने वाली मनीषा, नीलम , अंशी और कंचन अन्य महिलाओं के साथ दीवाटिया मार्ग पर काली मंदिर के सामने एक धान के खेत पर काम करने गई थीं कि साढ़े पांच बजे के दरमियान मनीषा के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई।

Must See: कहर बनकर लौटा मानसून दो की मौत 6 गंभीर

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान चारों लड़कियां खेत में मौजूद थीगिर गई थीं। लोगों ने बताया कि जब बिजली गिरी तब मनीषा का मोबाइल हाथ में था, जो फूट गया। बिजली गिरने से मनीषा का चेहरा व अन्य भाग काफी जल गया था।

Must see: सिस्टम हुआ सक्रिय, अगले 24 घंटों में इन 18 जिलों में 'मूसलाधार बारिश' की

तत्काल चारों को अस्पताल लाया गया। बीएमओ डॉ.अरविंद्र सिह चौहान ने बताया कि इस दौरान मनीषा की पल्स डाउन थीं। चारों को भोपाल रेफर किया गया था। रास्ते में मनीषा ने दम तोड़ दिया, जिसे परिजन रास्ते से ही घर ले आए। वहीं अन्य तीन लड़कियों का इलाज एम्स में चल रहा है। विधायक सुरेंद्र पटवा ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है और छिड़वाड़ा की रहने वाली मनीषा को उसके गांव भेजने की व्यवस्था प्रशासन से कराई।

Must See: आईएएस जांगिड़ फिर सुर्खियों में आईएएस जांगिड़ ने युवती को किया मेसेज