10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेग्नेंट होने पर प्रेमिकाओं से पीछा छुड़ाने के लिये मौत के मूंह में धकेला, बाल-बाल बची सगी बहनों की जान

दो युवकों ने दो बहनों को प्रेम जाल में फंसाया, गर्भवती होने पर युवतियों ने शादी की बत कही, तो चाकू से हमला कर खाई में फैंक आए।

2 min read
Google source verification
News

प्रेग्नेंट होने पर प्रेमिकाओं से पीछा छुड़ाने के लिये मौत के मूंह में धकेला, बाल-बाल बची सगी बहनों की जान

रायसेन/सिलवानी। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में झूठी मोहब्बत के चलते मौत के डरावना खेल सामने आया है। दरअसल, दो सगी बहनों से पीछा छुड़ाने के लिए उनके दो प्रेमियों ने एक अन्य के साथ मिलकर जान से मारने की साजिश रची। इसेक बाद दोनों प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रविवार को दोनों प्रेमिका बहनों को अपनी बातों में फंसाकर भोपाल से सिलवानी ले आए, जहां हत्या के इरादें से दोनों पर चाकू के कई वार किये और मरने के लिये खाई में फेंक आए।

पढ़ें ये खास खबर- बहन के साथ उपचार कराने गई थी नाबालिग, डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

वीडियों में जानें : घटना की घिनौनी कहानी, पीड़िता की जुबानी...

'जा को राखे साइयां मार सके न कोए'

एक मशहूर कहावत है, 'जा को राखे साइयां मार सके न कोए', दोनों ही बहनों पर पूरी तरह फिट हो गई। आरोपी प्रेमियों ने दोनों ही बहनों को चाकुओं से कई वार करते हुए मरने के लिये खाई में फैंक आए थे, लेकिन संयोग से दोनों ही बहनें बच गईं और खाई से निकलकर किसी तरह एक दूसरे का सहारा बनकर सड़क तक पहुंची। यहां से किसी वाहन से लिफ्ट लेकर सिलवानी अस्पताल पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद युवतियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सिलवानी थाना प्रभारी आशीष चौधरी ने बताया कि, युवतियों द्वारा दोनों प्रेमियों समेत एक अन्य युवक के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।

पढ़ें ये खास खबर- वैक्सीनेशन सेंटर पर महिला को एक साथ दो बार लगा दिया टीका, शिकायत के बाद जांच शुरु


पीड़िताओं ने सुनाई हैरान कर देने वाली कहानी

जिला अस्पताल में भर्ती दोनों सगी बहनों ने बताया कि, वे मूलत: मंडला की रहने वाली हैं। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके मेे रहकर भोपाल में ही निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। वहीं, तीन साल पहले उनका करण सिंह और निखिल गौर से प्रेम प्रसंग हुआ था। इस दौरान करण की प्रेमिका तीन बार गर्भवती भी हुई। जब बात शादी तक पहुंची तो दोनों युवकों ने प्रेमिकाओं से पीछा छुड़ाने की साजिश रची। युवती के अनुसार दोनों युवक भी निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने प्रेमिकाओं से कहा कि, उनका तबादला हो गया है। वो वहां नौकरी ज्वाइन करते ही शादी कर लेंगे।

पढ़ें ये खास खबर- MP में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल शुरु : जिला अस्पतालों के कामकाज ठप, मांगें न मानी तो 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल


'वो मंजर कभी भूल नहीं सकते'

रविवार शाम 6 बजे दोनों युवक प्रेमिकाओं को लेकर बस से रायसेन के लिए निकले, लेकिन रायसेन न उतरकर सिलवानी पहुंच गए। करीब रात 11 बजे उन्होंने वहां अपने एक अन्य साथी अंकित को बुलाया। युवती और उसका प्रेमी बाइक से अंकित के साथ कहीं गया। कुछ देर बाद अंकित लौटा और दूसरी युवती तथा उसके प्रेमी को लेकर रवाना हुआ। रास्ते में करण ने बाइक पर बीच में बैठी युवती का गमछे से गला घोंटा। इससे वो बेहोश हो गई, बाद में उसपर चाकू से कई वार करके घायल कर दिया। फिर दोनों बहनों को घायल अवस्था में मरने के लिये खाई में फेंक दिया।