
संविधान दिवस पर दिया भाषण
रायसेन. बाड़ी के नवोदय विद्यालय में हुए एक कार्यक्रम में प्राचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा के वक्तव्य से बवाल मच गया है. संविधान दिवस पर हुए कार्यक्रम में मिश्रा द्वारा दिए गए संबोधन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मिश्रा यह कहते दिख रहे हैं कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान की एक लाइन भी नहीं लिखी। उन्होंने आगे कहा है कि संविधान लिखने का काम प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने किया था, जिनकी हैंड राइटिंग बहुत अच्छी थी। प्राचार्य मिश्रा के इस वक्तव्य का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया। इतना ही नहीं, अब प्राचार्य मिश्रा को धमकियां भी मिल रही हैं।
मिश्रा ने रायजादा की हैंडराइटिंग की तारीफ की है। संभवत: उनका उद्देश्य यही हो, लेकिन प्रस्तुतिकरण पर विवाद उठ रहा है। यही कारण है कि मिश्रा के वक्तव्य को उनकी विचारधारा से जोड़कर देखा जा रहा है। विद्यालय के बच्चों के समक्ष संबोधन के दौरान कही गई उनकी इस बात के मायने कुछ भी हों, लेकिन कई लोगों ने इसे बाबा भीमराव अंबेडकर के विरोध में रूप में समझा है।
इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी के प्राचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जब बच्चे पूछ रहे थे कि संविधान की हस्तलिपि किसने लिखी है, तो कुछ बच्चे गलत उत्तर बता रहे थे। इस पर मैंने स्पष्ट किया था कि संविधान का निर्माण बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने किया है, जबकि उसकी टेलीग्राफी यानि लेखन प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने किया था। मेरी इस बात का गलत अर्थ निकाला गया है। अब मुझे धमकियां मिल रही हैं, जबकि मेरा मंतव्य गलत नहीं था।
इधर रायसेन के एसपी विकाश शाहवाल का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. वैसे भी नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार के अधीन है।
Published on:
30 Nov 2022 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
