
राजगढ़. जैक लगाकर गाड़ी उठाते हुए तो आपने कई बार लोगों को देखा होगा, लेकिन आज के दौर में मकान भी इससे उठने लगे हैं। राजगढ़ जिले के सारंगपुर में जैक लगाकर 22 साल पुराने दो मंजिला मकान को चार फीट ऊंचा उठाया गया। अस्पताल रोड पर प्रेमकिशोर राठौर का मकान रोड से करीब 3 फीट नीचे था। इसे आधुनिक तकनीक से हरियाणा की एक प्राइवेट कंपनी द्वारा 280 जैक लगाकर 4 फीट तक ऊंचा उठाया गया।
280 जैक लगाकर 4 फीट ऊंचा किया मकान
मकान मालिक प्रेमकिशोर राठौर ने बताया कि उन्होंने मकान वर्ष-1999 में बनवाया था। उस समय मकान की ऊंचाई से रोड तीन फीट तक ऊपर था लेकिन नगर पालिका द्वारा कई बार रोड निर्माण करने से धीरे-धीरे मकान रोड से तीन फीट नीचे चला गया, जिससे 10 से 15 साल से बारिश का पानी घर में भर जाता था। इससे दिक्कत होती थी, इसलिए उसे उठवाया गया है। कंपनी ने 15 से 20 दिन में 280 जैक की सहायता से रोड से करीब चार फीट ऊंचाई तक मकान को उठाया। बिना किसी दरार, नुकसान के मकान को सुरक्षित उठाया गया है। सारंगपुर में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मकान को रोड से इस तकनीकी इतना ऊपर उठाया गया हो। इसे देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।
भोपाल में भी इसी तकनीक से उठाया था मकान
बता दें कि इससे पहले भोपाल में भी जैक लगाकर मकान को उठाने वाली इस तकनीक का इस्तेमाल हो चुका है। तब भोपाल के कोलार इलाके की राजहर्ष कॉलोनी के एफ सेक्टर में सड़क से एक फीट नीचे हो गए मकान को जैक लगाकर सड़क से करीब 4.5 फीट ऊंचा उठाया गया था। हरियाणा से ही एक स्पेशल टीम ने मकान को उठाने का काम किया था।
Published on:
17 Apr 2022 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
