
,,
राजगढ़. कोरोनावायरस से बचाव को लेकर शहर से लेकर गांव तक टीकाकरण किया जा रहा है लोगों में तेजी से जागरूकता आ रही है पिछले दिनों ही राजगढ़ जिले में लक्ष्य की तुलना में डेढ़ गुने से भी ज्यादा टीकाकरण किया लेकिन अभी भी पूर्व में टीका को लेकर फैलाई गई अफवाहों का असर कहीं कहीं देखने को मिल जाता है। ऐसा ही मामला राजगढ़ से 3 किलोमीटर दूर स्थित पाटन कला गांव में देखने को मिला जहां एक युवक टीका ना लगे इसको लेकर गांव के ही पेड़ पर चढ़ गया और तब तक नहीं उतरा जब तक टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन खत्म नहीं हो गई।
वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ा युवक
पाटन कला गांव में रहने वाले कंवरलाल पिता शंकरलाल उम्र लगभग 25 साल को गांव में लगे टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया जा रहा था। कंवरलाल की पत्नी अंधी है और उसे किसी तरह लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार भी कर लिया था और टीकाकरण केन्द्र भी लेकर पहुंचे। लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही कंवरलाल को लगी तो वैक्सीन के डर से वो पत्नी का आधार कार्ड लेकर घर से भाग गया और गांव के ही एक पेड़ पर चढ़ गया। यहां टीका ना लगवाने वाले कवरलाल के मन में यह डर बैठा है कि टीका लगने से बुखार आता है और बाद में खासी परेशानी हो जाती है यही कारण है कि ना तो उसने खुद टीका लगवाया बल्कि अपनी पत्नी को भी टीका नहीं लगने दिया। युवक काफी देर तक पेड़ पर चढ़ा रहा उसके बाद जब उसे यह जानकारी लगी कि गांव में जो टीका लगने के लिए आए थे वह खत्म हो चुके हैं तो वह पेड़ से नीचे उतरा फिलहाल उसे और उसकी पत्नी को अभी भी टीका नहीं लग पाया है। ग्रामीण उसे लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
टीका लगवाने पहुंच रहे ग्रामीण
हालांकि पाटनकला गांव में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केन्द्र पहुंच रहे हैं। खुजनेर बीएमओ डॉक्टर राजीव हरिओध ने बताया कि जो व्यक्ति टीका नहीं लगवा रहा है, डरकर भाग रहा उसकी जानकारी लगी है। हमारी टीम उसके घर समझाने के लिए पहुंचेगी निश्चित रूप से वह टीका के प्रति जागरूक होगा और टीका लगवाएगा।
देखें वीडियो- बस में रंगरलिया मानते पकड़ा गया जोड़ा
Published on:
24 Jun 2021 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
