24 घंटे में ही यहां हुआ एक और भीषण सड़क हादसा, ट्रक और टवेरा की टक्कर में 4 की मौत, 7 गंभीर घायल
राजगढ़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 पर एक और भीषण सड़क हासदे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा समेत 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

राजगढ़/ मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 8 सदस्यों की सड़क हादसे में जान गवाने के मामले को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि, जिले के ही पचोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव उदनखैड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 पर एक और भीषण सड़क हासदे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा समेत 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। बता दें कि, हादसा गुरुार की सुबह हुआ, जिसमें एक टवेरा कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है।
पढ़ें ये खास खबर- 2 महीनों से लगाताक फूल रहा था महिला का पेट, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
इस वजह से हुआ हादसा
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दुर्घटना सुबह के भारी कोहरे और तेज रफ्तार वाहन चलने के चलते हुई है। बता दें कि, सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई थी और तेज रफ्तार टवेरा कार जो कि उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 उदनखेड़ी के पास इंदौर की ओर जा रहे कंटेनर को ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रहे ट्रक से पीछे की ओर से जा टकराई। हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं।
पढ़ें ये खास खबर- 2 महीनों से लगाताक फूल रहा था महिला का पेट, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मजदूरी करने जा रहे थे मजदूर
घटना की जानकारी गते ही पचोर थाना प्रभारी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि दुर्घटना में घायल व मृत हुए यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के बरेली से मजदूरी करने के लिए मालेगांव और नासिक जा रहे थे। लॉकडाउन के दौरान मजदूर अपने घर लौट आए थे, जिन्हें फेक्ट्री संचालक ने टवेरा वाहन भेजकर मालेगांव और नासिक स्थित अपनी फैक्ट्री बुलवाया था।
अब पाइए अपने शहर ( Rajgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज