7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे से आ रहे यूपी के मजदूरों की पिकप पलटी, एक दर्जन मजदूर थे सवार

राजगढ़ जिले में हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
पुणे से आ रहे यूपी के मजदूरों की पिकप पलटी, एक दर्जन मजदूर थे सवार

पुणे से आ रहे यूपी के मजदूरों की पिकप पलटी, एक दर्जन मजदूर थे सवार

राजगढ़। लाॅकडाउन की वजह से गांव की ओर लौट रहे मजदूरों संग हादसे कम नहीं हो रहे हैं। मंगलवार को नेशनल हाइवे पर राजगढ़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। पुणे से मजदूरों को लेकर जा रही पिकप गाड़ी पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन के आसपास मजदूरों के घायल होने की सूचना है। सभी मजदूरों को सिविल अस्पताल ब्यावरा में भर्ती कराया गया है। कुछ को गंभीर हालत में राजगढ़ रेफर कर दिया गया है।

Read this also: मां ने बहू के साथ मिलकर कर दी बेटे की हत्या!

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाले करीब 10 से 12 मजदूर पुणे में काम धंधा बंद होने के बाद गांव लौटना चाह रहे थे। कोई सवारी नहीं मिलने पर सभी ने पिकप गाड़ी से लौटने का निर्णय लिया। महाराष्ट्र से यूपी लौटते समय पचोर रोड पर भाटखेड़ी के पास पिकप किन्हीं कारणों से अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर पिकप पलट गई। हाईवे पर हुए इस हादसे में मजूदर गंभीर रुप से घायल हो गए। हर ओर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मदद को पहुंचे। इन लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस बुलाई। इसके बाद सभी घायलों को ब्यावरा पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रुप से घायलों को राजगढ़ रेफर कर दिया गया।

Read this also: आॅनलाइन पढ़ाईः अतिरिक्त डेटा, खराब नेटवर्क बन रही बाधा