
मध्यप्रदेश में भाजपा के एक विधायक ने मंच से आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। मामला राजगढ़ जिले का है जहां उद्योग नगरी पीलूखेड़ी में आयोजित एक भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विद्युत वितरण कंपनी के रवैया को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक मोहन शर्मा ने आमरण अनशन कर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि वह ऐसी राजनीति नहीं करना चाहते जिसमें उनकी जनता किसी भी तरह से दुखी हो।
पीलूखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरसिंहगढ़ से भाजपा विधायक मोहन शर्मा ने मंच से आमरण अनशन करते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी है। मोहन शर्मा बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जा रहे अनाप शनाप बिलों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि अधिकारियों से उलझने का कोई मतलब नहीं है, मेरे ऊपर 353 का प्रकरण दर्ज हो जाएगा। लेकिन मेरे पास एक अधिकार है आमरण अनशन करते हुए आत्मदाह करने का। उन्होंने आगे कहा मेरी उम्र हो चुकी है मैं मर भी जाऊं तो चिंता नहीं है। लेकिन मेरे रहते यदि मेरे क्षेत्र की जनता परेशान होती है तो मेरे विधायक बनने का क्या मतलब।
देखें वीडियो-
मंच से विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि बिजली कंपनी कुछ किसानों को मनमाने बिल भेज रही है जो सही नहीं है। इसके लिए मैं खुद एमपीबी के अधिकारियों से भी मिला। लेकिन सुधार नहीं हो रहा। किसी के घर में घुसकर मोटरसाइकिल उठा ली जाती है, तो किसी की चक्की और किसी के घर जाकर बर्तन। उन्होंने उदाहरण दिया कि सेमलखेड़ी के एक किसान की मौत 30 साल पहले हो गई। उनके नाम से कोई कनेक्शन भी नहीं है। लेकिन कंपनी ने 30000 का बिल देकर जमा करने के लिए कहा है। समझाने पर भी अधिकारियों को समझ में नहीं आ रही। इसलिए मैं 5 फरवरी से विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठूंगा।
देखें वीडियो-
Published on:
01 Mar 2024 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
