
फिल्मी स्टाइल में व्यापारी का अपहरण, फिर सड़क किनारे मिली लाश, सबसे भरोसेमंद शख्स निकला कातिल
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले पचोर कस्बे में एक व्यापारी के अपहरण और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, गुरुवार की रात किराना व्यापारी 60 वर्षीय राधेश्याम गुप्ता अपनी दुकान बंद करके मोपेड से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कान्वेंट स्कूल के पास कार में सवार होकर आए बदमाश फिल्मी स्टाइल में व्यापारी का अपहरण करके ले गए। घटना की जानकारी व्यापारी के घर वालों को लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। अभी पुलिस राधेश्याम गुप्ता को तलाश ही रही थी कि, अगली सुबह जो खबर सामने आई वो हैरान कर देने वाली थी। लीमाचौहान थाने भ्याना संडावता इलाके में सड़क किनारे व्यापारी की लाश मिली।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरु की तो हत्या के मुख्य आरोपी को छोड़कर सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं की किराना दुकान पर काम करने वाला एक मुलाजिम था। आरोपी का नाम राकेश सेन बताया जा रहा है। जानकारी ये भी सामने आई है कि, पिछले दिनों राधेश्याम गुप्ता ने राकेश को काम में मनमानी करने की वजह से निकाल दिया था। इसी बात से आक्रोशित आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर राधेश्याम गुप्ता का अहरण कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
मुख्य आरोपी फरार, तीन गिरफ्तार
पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि, व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण और हत्या का आरोपी राकेश सेन आदतन अपराधी है। इससे पहले गुजरात में भी एक चोरी के मामले में जेल काटकर आया है। पुलिस के अनुसार, इस बार आरोपी ने दुकान से निकाले जाने के गुस्से में अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी की हत्या की योजना बना ली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश के साथ अपहरण और हत्या के मामले में उसका साथी मोहित शर्मा, और आकाश नायक भी मौजूद थे। वहीं, अपहरण में इस्तेमाल स्कॉर्पियो वाहन आकाश नायक का बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मुख्य आरोपी राकेश सेन की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोबाइल फोन से खुला राज
मिली जानकारी अनुसार, जेडी मार्केट पचोर में किराना व्यवसाई राधेश्याम गुप्ता को गुरुवार रात करीब 8 बजे देहरी बामन गांव से पचोर अपने घर लौटते समय कान्वेंट स्कूल के पास स्कार्पियो सवार आरोपियों ने एक्टिवा के सामने कार लगाकर अपहरण कर लिया था। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस सक्रीय हुई और मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु की। घटना स्थल पर व्यापारी की मोपेड मिली, जिसे कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की गई। घटना स्थल पर ही पुलिस को एक मोबाइल फोन भी मिला। जिसके आधार पर पुलिस जांच शुरु की गई।
मोबाइल के आधार पर व्यापारी की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी डीपी लोहिया के अनुसार, मौके से मिले मोबाइल और उसकी तत्समय की लोकेशन के समय टावर लोकेशन के आधार पर राजगढ़ में सायबर सेल सक्रिय हो गई। घटना की गंभीरता को समझते हुए सारंगपुर एसडीओपी जोइसदास, सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय, तलेन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती रात 11 बजे पचोर पहुंचे राजगढ़ एसपी वीरेंद्र सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार, पड़ताल की गई।
लीमाचौहान पुलिस को मिली शव की सूचना
अभी पुलिस अपहरण किए गए व्यापारी को ढूंढने के तरीके खोज ही रही थी कि, शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे लीमाचौहान पुलिस को पता चला कि, संडावता भ्याना के बीच हनुमान मंदिर की बड़ली पर सड़क किनारे एक लाश पड़ी है। लीमाचौहान थाना प्रभारी रामवीर सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करवाई। शव की पहचान अपह्रत व्यापारी राधेश्याम गुप्ता के रूप में हुई, जिसके बाद पचोर पुलसि घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कारर्वाई शुरु की। पुलिस का कहना है कि, अपहरण के बाद व्यापारी की गला घोटकर हत्या किया जाना प्रतीत हुआ है। हालांकि, जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हत्या का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
व्यापारियों का बंद, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
इधर घटना के बाद से ही पचोर कस्बे के व्यापारियों में खासा रोष है। विरोध में शुक्रवार से ही व्यापारियों ने विरोध स्वरूप पूरा शहर बंद रखा हुआ है। इसी के साथ शनिवार को ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी, नरसिंहगढ़ पूर्व विधायक गिरीश भंडारी समेत अन्य कांग्रेसियों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन भी किया। जांच में जुटी पुलिस ने गाड़ी ट्रेस कर ली और कुछ संदेही आरोपियों को भी पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपियों के घर जमींदोज
इसके बाद परिजन और जिलेभर के व्यापारी आरोपियों के घर ध्वस्त करने की मांग करने लगे, इसके बाद मौके पर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे। हाथों हाथ आरोपियों के घर भी जमीदोंज कर दिए गए हैं। फिलहाल, पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या का केस दर्ज कर आगे की कारर्वाई शुरु कर दी गई है।
Updated on:
08 Jul 2023 05:32 pm
Published on:
08 Jul 2023 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
