10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने छोड़ी BJP, बोले- ‘ये हमारे समुदाय की विरोधी पार्टी है’

मतदान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इरफान मौलाना ने अपने पद से त्याग करते हुए पार्टी को छोड़ दिया है। जानिए वजह...।

2 min read
Google source verification
News

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने छोड़ी BJP, बोले- 'ये हमारे समुदाय की विरोधी पार्टी है'

राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद मतदान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इरफान मौलाना ने अपने पद से त्याग करते हुए पार्टी को छोड़ दिया है। इरफान मौलाना ने आरोप लगाया कि, पार्टी छोड़ने का कारण उसमें चल रही मुस्लिम विरोधी सोच है। उन्होंने कहा कि, भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी की तरह काम कर रही है। हालांकि, बताया ये भी जा रहा है कि, मौलाना पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज थे। उनका ये भी कहना है कि, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर खिलचीपुर विधानासभा के खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर में पार्टी ने किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है।

खिलचीपुर के कसेरा गली में रहने वाले इरफान मौलाना भाजपा अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष थे, टिकट न मिलने की वजह से इन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। मौलाना ने बताया कि, वो 25 वर्षों से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे और सालों से भाजपा की मीटिंग, धरना प्रदर्शन, आमसभा से लेकर पार्टी के हर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इसके बावजूद भी उनको इस चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि, बाजपा ने उनके साथ छलावा किया है।

यह भी पढ़ें- 'अग्निपथ' आंदोलन : सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज किया तो खैर नहीं, एक्शन में पुलिस


मुस्लिम विरोधी पार्टी के रूप में काम कर रही है भाजपा- मौलाना

मौलाना का ये भी कहना है कि, भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हमारे पैगंबर मोहम्मद साहब पर गलत टिप्पणी की है, लेकिन पार्टी ने उनके खिलाफ ठोस एक्शन नहीं लिया, जिसकी वजह से पार्टी से जुटे लोगों को ठेस पहुंचाई है, उनका आरोप है कि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी की तरह काम कर रही है।

ट्रक में फंसने से टूटा तार , सुधारते वक्त चालू कर दी बिजली सप्लाई, वीडियो में जानें फिर क्या हुआ