8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में महज 1250 रुपए में कर सकेंगे सिंचाई, 2 लाख 62 हजार हैक्टेयर में बढ़ गई सुविधा

Facility increased in 2 lakh 62 thousand hectares in MP प्रदेश के दो जिलों में नई वृहद सिंचाई परियोजना मोहनपुरा-कुंडालिया से निकली प्रेशराइज्ड सिंचाई पाइप लाइन चालू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
Facility increased in 2 lakh 62 thousand hectares in MP

Facility increased in 2 lakh 62 thousand hectares in MP

एमपी में सिंचाई सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं। प्रदेश के दो जिलों में नई वृहद सिंचाई परियोजना मोहनपुरा-कुंडालिया से निकली प्रेशराइज्ड सिंचाई पाइप लाइन चालू कर दी गई है। इससे राजगढ़ और आगर जिले के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। मोहनपुरा प्रेशराइज्ड सिंचाई परियोजना की वजह से इस साल सिंचाई का रकबा बढ़ जाएगा। विभाग ने कुंडालिया में 100 फीसदी और मोहनपुरा में भी लगभग काम पूरा कर लेने का दावा किया है।

राजगढ़ जिले की मोहनपुरा-कुंडालिया की प्रेशराइज्ड सिंचाई पाइप लाइन चालू कर दी गई है। इसके लिए कलेक्टर ने सोमवार को आदेश जारी किया। योजना के लिए मप्र शासन के गजट के अनुसार सिंचाई के लिए दर निर्धारित की है। प्रेशराइज्ड सिंचाई लाइन से पानी लेने पर किसान को हर सीजन में 1250 रुपए प्रति हैक्टेयर जमा करने होंगे।

कुंडालिया से जुड़ी राजगढ़ जिले की करीब 75 हजार हैक्टेयर जमीन पर प्रेशराइज्ड लाइन से सिंचाई हो रही है। हालांकि कुल 1 लाख 40 हजार हैक्टेयर जमीन सिंचित होना है, जिसमें से 1 लाख 35 हजार का काम पूरा हुआ है। 75 हजार हेक्टेयर में लाइन चालू की जा चुकी है, बाकी आगर जिले की जमीन सिंचित होती है।

यह भी पढ़ें: तीन राज्यों को जोड़ेगा 15 हजार करोड़ का यह एक्सप्रेस वे, पहाड़ चीरकर बना रहे चौड़ी सड़क

इसी तरह से मोहनपुरा परियोजना से 1 लाख 22 हजार हैक्टेयर के आस-पास जमीन सिंचित की जा रही है। हालांकि अभी करीब 5 हजार हैक्टेयर जमीन में लाइन का काम होना शेष है।

विभाग ने जनवरी के आखिर में 100 फीसदी लाइन का काम पूरा कर लेने का दावा किया है। सिंचाई के लिए मप्र शासन द्वारा तय राशि किसानों से ली जा रही है। कुंडालिया डैम के लिए यह राशि शासन स्तर पर निर्धारित कर दी गई है। वहीं, मोहनपुरा डैम से लगे हुए कालीपीठ और आस-पास के अन्य क्षेत्रों में सिंचित रकबे के लिए यह राशि पहले ही निर्धारित की जा चुकी है।

किसान बोले-कई जगह लाइनों का काम अधूरा
इधर, कुंडालिया परियोजना से जुड़े किसानों का कहना है कि शासन ने सत्र के हिसाब से राशि तो तय कर दी लेकिन कई जगह अभी भी दिक्कत है। कहीं लाइन प्रेशर के साथ फटी हुई है तो कई खेतों में पहुंची ही नहीं है। साथ ही शेड्यूल अनुसार पानी मिल भी नहीं रहा।

कई किसानों ने बताया कि हम पूरे सीजन लाभ नहीं ले पाए। अभी भी कई हिस्सों में काम अधूरा है, संबंधित विभाग के अधिकारी आकर देखें। माचलपुर, गोघटपुर, पीपल्या कुल्मी, बाढ़गांव, डूंगरी, कुंडीखेड़ा, आमलाबे सहित अन्य हिस्सों में अभी ढंग से पानी नहीं पहुंचा है।

मोहनपुरा-कुंडालिया डैम के प्रशासक विकास राजोरिया बताते हैं कि कुंडालिया का 100 फीसदी काम पूरा हो चुका है, सभी जगह पानी पहुंच भी गया है। अब वहां शासन के निर्देशानुसार प्रति सिंचाई सत्र 1250 रुपए प्रति हैक्टेयर तय किया गया है। मप्र सरकार का सिंचाई योजना के लिए गजट जारी हुआ है, उसी के तहत यह राशि सभी जगह प्रेशराइज्ड लाइन के लिए तय की गई है। मोहनपुरा में 5 हजार हैक्टेयर में लाइन का काम शेष है, जो जल्द पूरा हो जाएगा।

फैक्ट-फाइल
● 2, 62,000 हैक्टेयर में मोहनपुरा-कुंडलिया परियोजना से सिंचाई
● 100 प्रतिशत काम पूरा कुंडालिया में
● 5000 हैक्टेयर में लाइन का काम मोहनपुरा में शेष
● 1.40 हैक्टेयर कुल सिंचित रकबा कुंडालिया का
● 1.35 हैक्टेयर में लाइन का काम पूर्ण
● 75000 हैक्टेयर राजगढ़ जिले की जमीन सिंचित
● शेष आगर जिले की जमीन लाभांवित
(नोट : जानकारी सिंचाई विभाग के अनुसार)