2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरोसीन में पानी की शिकायत ड्रम लेकर थाने पहुंच गए ग्रामीण

गांव में बनी विवाद की स्थिति, शाम तक नहीं पहुंची खाद्यय विभाग की टीम

2 min read
Google source verification
rajgarh, rajgarh news, rajgarh patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hinid news, today news, police station, Kerosene, Food department, police, rajgarh police, mp police, villagers,

केरोसीन में पानी की शिकायत ड्रम लेकर थाने पहुंच गए ग्रामीण

राजगढ़. नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में राजगढ़ जिले को पिछडे जिलों में शुमार किया गया है। इस रिपोर्ट में जिले में खाद्यान वितरण की व्यवस्था को अन्य जिलों की तुलना में काफी कमजोर बताया गया है। इसके बावजूद खाद्यय विभाग ने इस व्यवस्था में सुधार के लिए कोई प्रयास शुरू नहीं किए है। विभाग अपने दायित्वों के प्रति कितना सजग है इसका उदाहरण बुधवार को खिलचीपुर तहसील के गांव सुआहेड़ी में देखने को मिला।

जहां सहकारी संस्था से मिलने वाले केरोसीन में पानी की मिलावट की शिकायत करते हुए ग्रामीण केरोसीन से भरे ड्रम को लेकर पुलिस चौकी में रख आए। लेकिन कई बार मिली शिकायत के बावजूद खाद्यय विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेना तक ठीक नहीं समझा। बाद में ग्रामीणों ने भोजपुर थाने पहुंच सेल्समेन पर कार्रवाइ की मांग की लेकिन मामला खाद्यय विभाग से जुड़ा होने के चलते देर शाम तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जबकि खाद्यय विभाग की टीम समय पर मौके पर पहुंच जाती तो ग्रामीणों की शिकायत की वहीं से पुष्टि हो सकती थी।

क्या था मामला
खिलचीपुर की सुआहेडी सहकारी संस्था से आसपास के दस गांवों के ग्रामीणों को राशन का वितरण किया जाता है। बुधवार को सेल्समेन द्वारा ग्रामीणों को केरोसीन का वितरण किया जा रहा था। इसी बीच उन्होंने केरोसीन में पानी मिले होने की शिकायत की। विवाद बड़ता देख सेल्समेन ने केरोसीन का वितरण बंद कर दिया इससे नाराज ग्रामीणों ने पहले सेल्समेन और फिर बारोल चोकी के पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी। बाद में बारोल चौके में पदस्थ पुलिस कर्मी की मौजूदगी में केरोसीन से भरे ड्रक को लाकर चौकी में रख दिया। इस पूरे घटना क्रम के दौरान ग्रामीणों ने कई बाद खाद्यय विभाग के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन शाम तक कोई नहीं पहुंचा।

बारोल चौकी से जुडे कुछ गांवों के ग्रामीण थाने पर आए थे। इनके द्वारा सुआहेड़ी सेल्समेन पर केरोसीन में मिलावट की शिकायत की जा रही है। लेकिन इससे जुडा कोई सबूत या खाद्यय विभाग की रिपोर्ट हमें नहीं मिली है। ऐसे में फिलहाल इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। केरोसीन में पानी मिलाने या इस तरह की कोई शिकायत हमे नहीं मिली है। आप बता रहे है तो मामला दिखवाता हूं।
उमेश यादव थाना प्रभारी भोजपुर