26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 16 गंभीर, गाय को बचाने में हुआ हादसा

Mahakal Devotees Bus Overturned : श्रद्धालुओं से भरी ट्रेवलर बस अचानक गाय सामने आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 16 श्रद्धालु घायल हुए, जो बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakal Devotees Bus Overturned

महाकाल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी (Photo Source- Patrika)

Mahakal Devotees Bus Overturned :मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 16 बस सवार श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने धर्मनगरी उज्जैन जा रहे थे। फिलहाल, सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां सभी का इलाज शुरु हो चुका है। ये दर्दनाक सड़क हादसा जिले के करणवास थाना इलाके का है।

दरअसल, ट्रैवलर बस में करीब 17-18 लोग सवार होकर भरतपुर से महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे पचौर और करणवास के बीच वो हादसे का शिकार हो गए। आगरा-मुंबई हाईवे पर पहुंचते ही अचानक एक गाय वाहन के सामने आ गई। अचानक से हुए इस घटनाक्रम में गाय को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

5 से 6 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

घटना के बाद बस में चीखपुकार मच गई। इस हादसे में बस सवार 16 यात्रियों को चोटें आई हैं। वहां मौजूद लोगों ने फौरन उनकी मदद की और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां करीब 5 से 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि, अन्य की हालत स्थिर है।