9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक सड़क हादसे में सास-बहु की मौत, ‘बड़े महाराज’ के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

Tragic Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा दोपहर 12 बजे ब्यावरा रोड पर कोतवाली थाना इलाके में स्थित आरोग्य अस्पताल के समाने से गुजरने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 52 का है। वहीं, हादसे में जान गवाने वाली दोनों महिलाएं ब्यावरा की रहने वाली बताई जा रही हैं।

2 min read
Google source verification
Tragic Road Accident

Tragic Road Accident :मध्य प्रदेश के राजगढ़ में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में सास बहु की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर दौड़ता एक ऑटो यहां अनियंत्रित होकर पलट गया। हादस के बाद ऑटो में सवार दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि ये दुखद हादसा राजगढ़ के आरोग्य अस्पताल के समाने स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक 52 पर हुआ है।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। जानकारी लगते ही 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को बेसुध अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंची। लेकिन, अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्ष कर डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा दोपहर 12 बजे ब्यावरा रोड पर कोतवाली थाना इलाके में स्थित आरोग्य अस्पताल के समाने से गुजरने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 52 का है। वहीं, हादसे में जान गवाने वाली दोनों महिलाएं ब्यावरा की रहने वाली बताई जा रही हैं। ये भी जानकारी सामने आई है कि हादसे में मरने वाली दोनों महिलाएं रिश्ते में सास बहु थीं। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- आलमी तब्लीगी इज्तिमा : न हिंदू न मुस्लिम शर्त सिर्फ एक, रियायत पर देना होगा सामान, गुटखा-तंबाकू रहेगा बेन

दर्शन करके लौट रहा था परिवार

ब्यावरा के सुठालिया रोड की रविशंकर कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय घनश्याम साहू ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा शनिवार सुबह 9 बजे वो अपनी 60 वर्षीय मां रमाबाई और 30 वर्षीय पत्नी सोनू बाई के साथ खिलचीपुर स्थित छोटे और बड़े महाराज के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद वो करीब 12 बजे एक किराए के ऑटो से घर लौट रहे थे। इस दौरान ब्यावर रोड पर आरोग्य अस्पताल के पास ड्राइवर ने जैसे ही ऑटो का गियर बदला, ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। इस दौरान घनश्याम और उनकी मां रमाबाई ऑटो से बाहर जा गिरे, जबकि बहू सोनू बाई ऑटो के नीचे दब गई। हादसे को देखकर स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।

नहीं बच सकी जिंदगी

स्थानीय लोग तुरंत ऑटो की तरफ दौड़े और उसे सीधा कर उसके नीचे दबी सोनू बाई और रमाबाई को निकाला और उन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घनश्याम का कहना है कि इस हादसे ने उसका सब कुछ खत्म हो गया। दर्शन के लिए निकला परिवार, घर लौटने से पहले ही उजड़ गया। हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमें में है।