7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल से बॉयफ्रेंड संग भागी विवाहिता, पुलिस ढूंढकर लाई तो थाने में मचा बवाल

mp news: महिला को प्रेमी के साथ भोपाल से ढूंढकर लाई थी पुलिस, साथ में ले जाने के लिए परिजन के साथ जमा हो गई भीड़...।

2 min read
Google source verification
rajgarh news

mp news: मध्यप्रदेश के खिलचीपुर में ससुराल से प्रेमी के साथ भागी महिला को जब प्रेमी संग ढूंढकर वापस लाई तो थाने में हंगामा हो गया। मंगलवार की दोपहर 1 बजे के करीब खिलचीपुर थाने को भीड़ में घेर लिया और जमकर नारेबाजी करते हुए कुछ पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। थाने पर भीड़ जमा होने और हंगामा होने पर थाने के गेट तक पुलिसकर्मियों को बंद करने पड़े। इतना ही नहीं आसपास के दो थानों का पुलिसबल भी बुलाना पड़ा।

15 दिन पहले प्रेमी संग भागी थी महिला

बताया गया है कि महिला 15 दिन पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी जिसकी गुमशुदगी परिजन ने पुलिस में दर्ज कराई थी। मंगलवार को पुलिस महिला व उसके प्रेमी को भोपाल से ढूंढकर अपने साथ खिलचीपुर पहुंची थी। महिला के परिजन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में परिजन व रिश्तेदारों की भीड़ थाने पर लगना शुरू हो गई। परिजन महिला को अपने साथ घर ले जाना चाहते थे लेकिन महिला ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजन भड़क गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ ने थाने में जबरदस्ती घुसने की कोशिश भी की।


यह भी पढ़ें- नाजों से पली बेटी ने करा दिया पिता का कत्ल, ये है वजह

प्रेमी के साथ रहना चाहती है महिला

पुलिस का कहना है कि महिला प्रेमी के साथ रहना चाहती है और परिजन उसे अपने साथ ले जाना चाहते थे। महिला ने साफ साफ कहा है कि वो परिवार के लोगों के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने परिजन को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने और थाने में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने की धमकी दे डाली। हंगामे की खबर लगते ही एसडीओपी आनंद राय भोजपुर व जीरापुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल लेकर थाने पहुंचे और फिर पुलिस की सुरक्षा में महिला को वन स्टॉप सेंटर राजगढ़ भेजा।


यह भी पढ़ें- दुल्हन लेकर घर लौटा डॉक्टर दूल्हा, इंतजार करती मिली पुलिस…