
mp news: मध्यप्रदेश के खिलचीपुर में ससुराल से प्रेमी के साथ भागी महिला को जब प्रेमी संग ढूंढकर वापस लाई तो थाने में हंगामा हो गया। मंगलवार की दोपहर 1 बजे के करीब खिलचीपुर थाने को भीड़ में घेर लिया और जमकर नारेबाजी करते हुए कुछ पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। थाने पर भीड़ जमा होने और हंगामा होने पर थाने के गेट तक पुलिसकर्मियों को बंद करने पड़े। इतना ही नहीं आसपास के दो थानों का पुलिसबल भी बुलाना पड़ा।
बताया गया है कि महिला 15 दिन पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी जिसकी गुमशुदगी परिजन ने पुलिस में दर्ज कराई थी। मंगलवार को पुलिस महिला व उसके प्रेमी को भोपाल से ढूंढकर अपने साथ खिलचीपुर पहुंची थी। महिला के परिजन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में परिजन व रिश्तेदारों की भीड़ थाने पर लगना शुरू हो गई। परिजन महिला को अपने साथ घर ले जाना चाहते थे लेकिन महिला ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजन भड़क गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ ने थाने में जबरदस्ती घुसने की कोशिश भी की।
पुलिस का कहना है कि महिला प्रेमी के साथ रहना चाहती है और परिजन उसे अपने साथ ले जाना चाहते थे। महिला ने साफ साफ कहा है कि वो परिवार के लोगों के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने परिजन को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने और थाने में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने की धमकी दे डाली। हंगामे की खबर लगते ही एसडीओपी आनंद राय भोजपुर व जीरापुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल लेकर थाने पहुंचे और फिर पुलिस की सुरक्षा में महिला को वन स्टॉप सेंटर राजगढ़ भेजा।
Updated on:
26 Nov 2024 09:23 pm
Published on:
26 Nov 2024 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
