10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कागजों में मृतक, जिंदा होने का सबूत लेकर काट रहा दफ्तरों के चक्कर

जिंदा बुजुर्ग दंपति को मृत बताकर बंद कर दी पेंशन..खुद के जिंदा होने का सबूत लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रहा बुजुर्ग..

2 min read
Google source verification
daddu.png

राजगढ़. अब इसे अजब एमपी का गजब मामला कहें या फिर सिस्टम की गड़बड़ी क्योंकि जो इंसान जिंदा है उसे भला क्यों और कैसे कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। मामला राजगढ़ जिले का है जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति खुद के जिंदा होने का सबूत लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। बुजुर्ग का कहना है कि सरकारी कागजों पर उन्हें मृत बताकर उनकी पेंशन बंद कर दी गई है ऐसे में अब उनका गुजारा कैसे होगा ?

ये भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूलों का नया खेल, कोचिंग संस्थानों को शेयर कर रहे बच्चों का डाटा

15 नवंबर को मर चुके हैं बुजुर्ग दंपति !
राजगढ़ जिले के बैलास गांव रहने वाले बुजुर्ग बद्रीलाल सोंधिया और उनकी पत्नी सौरम बाई को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। लेकिन बीते 4 महीनों से जब पेंशन नहीं मिली तो उन्होंने ब्यावरा जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर पता किया। जनपद पंचायत कार्यालय से पता चला कि बुजुर्ग बद्रीलाल सोंधिया और उनकी पत्नी सौरम बाई तो सरकारी कागजों में 15 नवंबर को ही मर चुके हैं। इसलिए उन्हें पेंशन नहीं दी जा सकती। कागजों में खुद के मृत होने की जानकारी मिलने के बाद से अब तक बुजुर्ग बद्रीलाल खुद को जिंदा साबित करने और फिर से पेंशन शुरु कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आखिरी गिनती शुरु : विधायक रामबाई के घर जेसीबी लेकर पहुंची भारी पुलिस

एसडीएम से कहा- 'साहब मैं जिंदा हूं...मेरी पेंशन चालू करा दीजिए'
पीड़ित वृद्ध बद्रीलाल ने अब ब्यावरा एसडीएम निधि सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग ने एसडीएम से कहा कि साहब मैं और मेरी पत्नी जिंदा है, हमें पेंशन दिलवाइये । एसडीएम निधि सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित बुजुर्ग को जल्द पेंशन शुरु कराने का आश्वासन दिया है साथ ही लापरवाहों पर कार्रवाई की बात भी कही है।

देखें वीडियो- NHM ऑफिस में महिला कर्मचारियों का डांस करते वीडियो वायरल