
राजगढ़. राजगढ़ में एक परिवार की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब तेज रफ्तार पिकअप ने मेहमानों को लेने जा रहे दुल्हन के भाई की बाइक को टक्कर मार दी और युवक को कुचलते हुए फरार हो गया। घटना शुक्रवार रात की है। घटना के वक्त दुल्हन का भाई अपने दो भाइयों के साथ बाइक पर रोड तक मेहमानों को लेने के लिए जा रहा था। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं। शनिवार को मृतक की बहन की बारात आने वाली थी। लेकिन बहन की डोली घर से उठती इससे पहले ही भाई की अर्थी घर से उठ गई।
पिकअप ने छीन ली खुशियां
राजगढ़ के बड़बेली बिहार गांव में रहने वाले चांदसिंह सोलंकी के घर शनिवार को उनके छोटे भाई दिवंगत उमेश सिंह की बेटी की शादी थी। शादी में आने वाले मेहमानों को घर तक लाने की जिम्मेदारी दुल्हन के भाई राज सोलंकी ने अपने हाथों में ले रखी थी। शुक्रवार की रात शादी में आए मेहमानों को लेने के लिए वो दो चचेरे भाइयों छगन और विजयराज के साथ बाक से पचोर के लिए निकला। इसी दौरान बोड़ा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी और पिकअप चालक बाइक सवारों को कुचलते ही तेज रफ्तार में फरार हो गया। घटना में राज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि छगन व विजय घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- मोबाइल ने खोला राज : 6 महीने बाद गर्लफ्रेंड पर FIR
मातम में बदलीं शादी की खुशियां
शनिवार को राज की बहन की बारात आनी थी लेकिन इससे पहले ही हुए इस हादसे ने शादीवाले परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। शनिवार सुबह घर के आंगन से राज की अर्थी उठी तो हर किसी की आंख नम हो गई। बताया जा रहा है कि राज के पिता उमेर सिंह सोलंकी का पिछले साल कोरोना से निधन हो गया था।
देखें वीडियो- ताबड़तोड़ तोड़फोड़..रसूख जमीदोंज
Published on:
22 Jan 2022 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
