
राजगढ़. पीएम मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है लेकिन राजगढ़ की जिस महिला के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो पीएम मोदी से इस तरह प्रभावित है कि उन्हें अपना बेटा मानती हैं और अपने हिस्से की पूरी जमीन भी पीएम मोदी को ही देना चाहती हैं। जिंदगी के 100 बरस पूरे कर चुकी इन बुजुर्ग मां का कहना है कि उनकी एक ही इच्छा है कि एक बार अपने प्यारे बेटे मोदी से मिल सकें और उन्हें आशीर्वाद दे सकें।
'मोदी मेरा बेटा..मेरा लाल'
पीएम नरेन्द्र मोदी को अपना बेटा मान चुकीं इन बूढ़ी मां का नाम मांगी बाई तंवर है। मांगी बाई राजगढ़ जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर स्थित हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली हैं। वो बताती हैं की मोदी मेरा लाल है मेरा बेटा है। मोदी बेटा होने के वो सारे फर्ज निभा रहा है जो आज के समय में सगे बेटा बेटी नहीं निभाते। वो हमें गेहूं चावल दे रहा है। फ्री में इलाज करा रहा है, फसल खराब होने पर मुआवजा देता है..जिंदगी गुजारने के लिए विधवा पेंशन दे रहा है..हमें तीर्थ कराए..हमें रहने के लिए घर बनाकर दिए। वो मेरा बेटा है मेरा लाल है मेरा भगवान है।
देखें वीडियो-
पीएम मोदी को ही दूंगी अपनी जमीन
बुजुर्ग मांगी बाई तंवर ने घर पर पीएम मोदी की घर तस्वीर लगा रखी है । वो कहती हैं कि सुबह उठकर रोज अपने लाल मोदी का चेहरा देखती हूं उसे आशीर्वाद देती हूं। लेकिन मन में एक बार मोदी से मिलने की इच्छा है उसे आशीर्वाद देना चाहती हूं और मेरे पास जो 25 बीघा जमीन है वो भी मैं मोदी को देना चाहती हूं। बुजुर्ग मांगी बाई तंवर के 14 बेटा-बेटी हैं लेकिन वो मोदी को ही अपना सबसे प्यारा बेटा मानती हैं।
देखें वीडियो-
Published on:
25 Jun 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
