
शहादत को सलाम : शादी के दौरान कुछ इस तरह खुश थे आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मनीष
राजगढ़/ मध्य प्रदेश के राजगढ़ के खुजनेर के मनीष विश्वकर्मा हाल ही में एक आतंकी साजिश का शिकार हुए और विस्फोट में वह शहीद हो गए। 10 माह पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि अपनी शादी को लेकर इतना खुश नजर आने वाला जवान आतंकियों की साजिश का शिकार हो जाएगा। यह वीडियो मनीष की शादी का है जिसमें वह अपनी पत्नी आरती के साथ डांस कर रहा है।
बुधवार सुबह तक गृह निवास पहुंचेगा शहीद का शव
खुजनेर में रहने वाले मनीष विश्वकर्मा हाल ही में एक आतंकी साजिश का शिकार हुए और आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हो गए। घटना के बाद सिर्फ राजगढ़ जिला ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश शोक में है। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक उनका पार्थिव शरीर खुजनेर पहुंच सकता है, जिसकी तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। पचोर से ही एक बड़ा काफिला खुजनेर तक पहुंचेगा कुछ इस तरह के संकेत फिलहाल मिल रहे हैं और रास्ते भर पुष्प वर्षा के साथ शहीद मनीष के पार्थिव शरीर का स्वागत किया जाएगा।
किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा था
10 माह पहले किसी ने सोचा भी नहीं था की अपनी शादी को लेकर इतना खुश नजर आने वाला शहीद जवान आतंकियों की साजिश का शिकार हो जाएगा यह वीडियो मनीष की शादी का है जिसमें वह अपनी पत्नी आरती के साथ प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं।
Published on:
25 Aug 2020 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
