2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के ‘वेतन भुगतान’ की बदली प्रणाली, सत्यापन जरूरी

mp news: जिले में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय सेवकों को अपनी समग्र आईडी का पंजीयन, अद्यतन एवं आधार से लिंक कराना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Samagra ID

Samagra ID

mp news: मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का प्रोफाइल अब समग्र आईडी से सत्यापित किया जाएगा और वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से होगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी आहरण-संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय सेवकों को अपनी समग्र आईडी का पंजीयन, अद्यतन एवं आधार से लिंक कराना होगा। इसके बाद, उनकी समग्र आईडी को आईएफएमआईएस पोर्टल पर एम्प्लाई सेल्फ-सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा।

28 फरवरी 2025 तक पूरा किया जाए

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस कार्य को 28 फरवरी 2025 तक पूरा किया जाए। सभी आहरण-संवितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कर्मचारियों का सत्यापन एवं आधार लिंक प्रक्रिया पूर्ण हो। इसके बाद प्रक्रिया पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र जिला कोषालय में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें: 'टोल प्लाजा' पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट

यह जरूरी है…..

  • शासकीय सेवकों को अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि और सत्यापन करना अनिवार्य होगा।
  • वेतन प्राप्त करने वाले बैंक खातों को आधार से जोड़ना आवश्यक होगा।
  • आईएफएमआईएस पोर्टल पर समग्र आईडी प्रविष्ट करने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।
  • 28 फरवरी 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश।