
Samagra ID
mp news: मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का प्रोफाइल अब समग्र आईडी से सत्यापित किया जाएगा और वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से होगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी आहरण-संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय सेवकों को अपनी समग्र आईडी का पंजीयन, अद्यतन एवं आधार से लिंक कराना होगा। इसके बाद, उनकी समग्र आईडी को आईएफएमआईएस पोर्टल पर एम्प्लाई सेल्फ-सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस कार्य को 28 फरवरी 2025 तक पूरा किया जाए। सभी आहरण-संवितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कर्मचारियों का सत्यापन एवं आधार लिंक प्रक्रिया पूर्ण हो। इसके बाद प्रक्रिया पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र जिला कोषालय में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
Published on:
14 Feb 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
