
राजगढ़. सोयाबीन की खरीदी शुरू हो गई है। ऐसे में कई व्यापारी मंडी में सोचाबीन न खरीदते हुए गांव-गांव पहुंचकर इसकी खरीदी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक व्यापारी अपनी इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे के साथ गांव-गांव में सोयाबीन खरीदने का काम कर रहा है। इसी दौरान वह मंगलवार को पिपलिया तब्बकुल गांव में पहुंचा।
जहां पर किसान की सोयाबीन बह खरीद रहा था, लेकिन किसान ने सोयाबीन पहले से ही खरीदकर रखी थी। इसके बाद प्रति क्विटल 10 किलो के करीब अंतर आ रहा था। एक किसान और उसके परिवार वाले भी इस बात को समझ नहीं पा रहे थे, जब उनका ध्यान इलेक्टॉनिक कांटे पर गया तो उन्हें संदेह हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसी बीच जब व्यापारी के हाथ में रिमोट देखा तो वह बिफर गए और व्यापारी की लात-घूसों से धुनाई कर दी।
ग्रामीणो ने रिमोट से इलेक्ट्रॉनिक कांटे को संचालित करते हुए एक वीडियो भी बनाया। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर 77 किलो का एक व्यक्ति खड़ा हुआ। जिसमें पहले वजन 77 किलो बताया जा रहा था और जब रिमोट को चालू किया तो यही वजन 77 किलो से घटकर 70 किलो दिखाने लगा और जैसे ही रिमोट चालू किया। फिर 77 किलो आया।
इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की यह घटना सामने आने के बाद जहां से भी आशिक ने सोयाबीन खरीदी है। बह ग्रामीण भी लगभग 3 बजे घटी इस घटना के बाद न तो थाने में और ना ही खाद्य विभाग या फिर मंडी प्रबंधन आदि को शिकायत की गई। देर शाम व्यापारी और किसान के बीच हुए आपसी सामंजस्य के बाद सब कुछ साफ दिखने वाले बीडियो को वायरल होने के बाद किसान ने झुठलाने का प्रयास किया और कहा सब कुछ गलत है, कांटा सही है।
Updated on:
29 Sept 2021 02:13 pm
Published on:
29 Sept 2021 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
