21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोयाबीन तुलाई में बेईमानी करने पर व्यापारी की जमकर ठुकाई

व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक कांटे को रिमोट से कर रहा था ऑपरेट, प्रति क्विंटल पर 10 किलो ज्यादा ले रहा था उपज। किसानों ने रंगे हाथों पकड़ा।

2 min read
Google source verification
maramat_new.png

राजगढ़. सोयाबीन की खरीदी शुरू हो गई है। ऐसे में कई व्यापारी मंडी में सोचाबीन न खरीदते हुए गांव-गांव पहुंचकर इसकी खरीदी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक व्यापारी अपनी इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे के साथ गांव-गांव में सोयाबीन खरीदने का काम कर रहा है। इसी दौरान वह मंगलवार को पिपलिया तब्बकुल गांव में पहुंचा।

जहां पर किसान की सोयाबीन बह खरीद रहा था, लेकिन किसान ने सोयाबीन पहले से ही खरीदकर रखी थी। इसके बाद प्रति क्विटल 10 किलो के करीब अंतर आ रहा था। एक किसान और उसके परिवार वाले भी इस बात को समझ नहीं पा रहे थे, जब उनका ध्यान इलेक्टॉनिक कांटे पर गया तो उन्हें संदेह हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसी बीच जब व्यापारी के हाथ में रिमोट देखा तो वह बिफर गए और व्यापारी की लात-घूसों से धुनाई कर दी।

Must See: बीच बाजार ड्रामा, युवती ने मनचले की चप्पल से की पिटाई

ग्रामीणो ने रिमोट से इलेक्ट्रॉनिक कांटे को संचालित करते हुए एक वीडियो भी बनाया। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर 77 किलो का एक व्यक्ति खड़ा हुआ। जिसमें पहले वजन 77 किलो बताया जा रहा था और जब रिमोट को चालू किया तो यही वजन 77 किलो से घटकर 70 किलो दिखाने लगा और जैसे ही रिमोट चालू किया। फिर 77 किलो आया।

Must See: मासूम को गोद में लेकर ट्रक के नीचे लेटी महिला, आधे घंटे तक जाम रही रोड

इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की यह घटना सामने आने के बाद जहां से भी आशिक ने सोयाबीन खरीदी है। बह ग्रामीण भी लगभग 3 बजे घटी इस घटना के बाद न तो थाने में और ना ही खाद्य विभाग या फिर मंडी प्रबंधन आदि को शिकायत की गई। देर शाम व्यापारी और किसान के बीच हुए आपसी सामंजस्य के बाद सब कुछ साफ दिखने वाले बीडियो को वायरल होने के बाद किसान ने झुठलाने का प्रयास किया और कहा सब कुछ गलत है, कांटा सही है।

Must See: रूठ कर पत्नी के मायके जाने से हैवान बना पति, उड़ा दी 16 बकरों की गर्दन