
ब्यावरा.भजन संध्या के दौरान प्रस्तुति देती जयपुर से आईं मुख्य कलाकार।
ब्यावरा.मेरी आंखों ने जो देखा वो नजारा तू है, डूबती नाव का किनारा तू है, तेरे चरणों में बाबा दिल को हारा है, तेरा दरबार सांवरे जहां से प्यारा है। कीर्तन की है रात... सांवरिया ले चल पल्ली पार... सहित अन्य तमाम संगीमतय भजनों के साथ शीश के दानी खाटू श्याम बाबा का दरबार सजा था मलावर नगर में। जयपुर राजस्थान से आईं गायिका सुरभि चतुर्वेदी ने माहौल बदल डाला।
यहां के शासकीय स्कूल परिसर में समस्त ग्राम वासियों (कराने वाला श्याम, करवाने वाला श्याम समूह और श्री श्याम मित्र मंडल मलावर) की ओर से आयोजित संगीतमयी भजन संध्या में देर रात तक समा बंधा रहा। उक्त संगीतमयी आयोजन के साक्षी मलावर और आस-पास के गांवों के साथ ही ब्यावरा के श्यामप्रेमी भी बने। रात आठ बजे से शुरू हुई संगीतमयी भजन संध्या देर रात तक आयोजित हुई। जिसमें शुरुआत में स्थानीय पूजा प्रजापति, कलाकार सतीश अग्रवाल और देवेंद्र तोमर ने प्रस्तुतियां दीं। साथ ही आर्केस्ट्रा पार्टी देवास से आई थी, जिन्होंने रोचक प्रस्तुति से मंच की गरिमा बढ़ाई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक सहित तमाम श्यामप्रेमी भक्त मौजूद रहे।
बाबा का विशेष शृंगार, फूल और इत्र वर्षा से महक उठा पंडाल
श्याम प्रेमियों ने आयोजन स्थल पर विशेष इंतजाम किए थे। बाबा श्याम का आलौकिक शृंगार बाहर से आए कलाकारों ने किया, विशेष फुलों से दरबार सजाया गया। अखंड ज्योत चलाई गई, साथ ही 56 भोग के दर्शन भी हुए। इसके अलावा समूचे पंडाल को इत्र और पुष्प वर्षा से महका डाला। भजन संध्या की शुरुआत से देरा रात तक श्याम प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ। एक से बढक़र एक भजन पर भक्त थिरकते रहे, तालियों और भजन गा-गाकर श्रद्धालुओं ने खुद की उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान देर रात तक श्रद्धालु डटे रहे।
Published on:
04 Feb 2021 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
