Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ठेकेदार के चंगुल से छूटकर लौटे 32 मजदूर, कलेक्टर एसपी से मिले

CG News: पुलिस प्रशासन ने इन मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाकर वापस उनके घर भेजा था। गुरुवार को जिले के कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं एसपी यशपाल सिंह ने मजदूरों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News

CG News: चौकी विकासखंड के विचारपुर गांव के 32 मजदूरों को मिर्च की खेती करने महाराष्ट्र के जिला धाराशिव थाना तुलजापुर अंतर्गत गुलहल्ली गांव में ले जाकर ठेकेदार द्वारा बंधक बना लिया गया था।

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ के 32 मजदूर महाराष्ट्र में बंधक, परिजनों ने छुड़ाने के लिए एसपी से लगाई गुहार

जिला व पुलिस प्रशासन ने इन मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाकर वापस उनके घर भेजा था। गुरुवार को जिले के कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं एसपी यशपाल सिंह ने मजदूरों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछे।

बंधक रहे ग्रामीणों ने बताया कि महाराष्ट्र नांदेड़ के ठेकेदार ने सभी मजदूर ग्रामीणों को मिर्ची तोड़ने के नाम से मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र नांदेड़ ले गया था, लेकिन ठेकेदार ने मिर्ची तोड़ने का काम न करवाकर गन्ना कटाई के काम में जबरदस्ती लगाया। मजदूरों के साथ लगातार दुव्यर्वहार कर प्रताड़ित कर रहा था।

ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन जान बुझकर हमारे इच्छा के विरुद्ध कार्य कराते रहे और ठेकेदार ने किसी भी प्रकार का मजदूरी का भुगतान नही किए है। कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा ग्रामीणों को ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही एवं मजदूरी का भुगतान किए जाने का आश्वासन दिए है। साथ ही आम जनता से अपील है कि अन्य राज्यों में नौकरी मजदूरी के लिए जाते समय अपने गांव के कोटवार व थाना प्रभारी को अवश्य सूचित करें।