
93 लाख का तेंदूपत्ता गबन (Photo Patrika
CG News: शहर के गोदाम में रखे उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता की अफरातफरी कर घटिया स्तर का तेंदूपत्ता गोदाम में रखने के अलावा 2669 बोरा तेंदूपत्ता गोदाम से गायब कर 93 लाख 34 हजार रुपए के तेंदूपत्ता गबन का मामला सामने आया है। तेंदूपत्ता के अफरा-तफरी व लाखों के गबन करने में ठेकेदार व वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है। मामला उजागार होने के बाद आरोपियों को खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 316(2), 316(5), 61(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि वन विभाग के डिप्टी रेंजर व मुय गोदाम प्रभारी प्रमिला जुरेशिया पति राजेन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि राजनांदगांव जिला यूनियन राजनांदगांव द्वारा वन मंडल बीजापुर के लाट क्रमांक 64 ब समिति भैरमगढ़ का तेन्दूपत्ता राजनांदगांव के गुरू कृपा गोदाम में भंडारण किया गया था। भंडारित तेन्दूपत्ता में से अच्छे गुणवत्ता के तेन्दूपत्ता को निकालकर पुराना कचरा गुणवत्ताविहीन तेन्दूपत्ता रखने व तेंदूपत्ता के बोरों में काफी कमी पाई गई थी।
जांच में पाया गया कि आरोपी ठेकेदार व गोदाम क्रमांक 434 गुरुकृपा पाटीदार भवन के सामने राजनांदगांव के मालिक सुधीर मानेक, वन क्षेत्रपाल (तत्कालीन मुय गोदाम प्रभारी) वन परिक्षेत्र अधिकारी वनमंडल कांकेर माखन लाल बंजारे, उप वन क्षेत्रपाल (तत्कालीन गोदाम प्रभारी) वन मण्डल कबीरधाम (कवर्धा) जीवन लाल देशमुख, सुनील ठाकुर सुरक्षा समिति श्रमिक (तत्कालीन गोदाम चौकीदार) पटेल नगर राजनांदगांव, अन्य सुरक्षा श्रमिक जावेद-जुबेर अहमद तुलसीपुर राजनांदगांव, दनेश गिरधर दास मारकण्डे बागतराई राजनांदगांव, निरंजन-आलम सिंह ठाकुर राजनांदगांव, ईश्वरनेहरू साहू तुमडीबोड, यशवंत-शंकर भवानी धनकर कौरिनभाठा राजनांदगांव (कप्यूटर कार्य जियू कार्यालय), तीज-दशरू राम मंडावी बतावर चाल तुलसीपुर के द्वारा तेंदूपत्ता की अदला-बदली गई। 2669 बोरा पत्ता गायब, अच्छे गुणवत्ता के तेंदूपत्ता को निकालकर गुणवत्ताविहीन को गोदाम में रखा।
खराब पत्ता रख दिया गया
इस मामले की वन विभाग द्वारा जांच की गई। जांच में 26 मई 2022 से 27 मार्च 2025 के मध्य वन मंडल बीजापुर के लाट क्रमांक 64 ब समिति भैरमगढ़ का तेन्दूपत्ता जो गुरूकृपा गोदाम राजनांदगांव में भंडारण किया गया था। अच्छे गुणवत्ता का तेंदूपत्ता निकालकर कचरा रखा गया था।
Published on:
21 Jun 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
