6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh News: मशरूम की तलाश में जंगल गए ग्रामीण का सामना हो गया भालू से, फिर जो हुआ…

Chhattisgarh News: डोंगरगढ़ में भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हमले के बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद बाद पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
bear attack

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बाद पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

बताया जाता है कि कुर्रेझर बोरतलाव निवासी चैनलाल उईके पिता परसराम उईके 24 अगस्त की सुबह 8 बजे के आसपास जंगल गया हुआ था। इस दौरान मादा भालू और उसके दो शावक बच्चों के द्वारा अधेड़ ग्रामीण के ऊपर हमला कर दिया। ग्रामीण ने अपने पास रखे टंगिया का उपयोग कर गंभीर रूप से घायल स्थिति में अपनी जान बचाकर घर पहुंचा। परिजनों द्वारा घायल ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ लाया गया।

मेडिकल कॉलेज किया गया भर्ती

प्राथमिक उपचार के बाद पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग के उप वन मंडलाधिकारी पूर्णिमा सिंह राजपूत व वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र गोस्वामी सहित डिप्टी रेंजर शैलेश उजवने, वनपाल दामोदर कोसरे मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को इलाज के लिए विभाग के द्वारा दिए जाने वाले राहत राशि देकर पीड़ित ग्रामीण को भेजा गया।

गंभीर रूप से घायल उईके को सिर पर गंभीर चोट आई है। वनपाल दामोदर कोसरे का कहना है कि ग्रामीण जंगल में फुटू खोजने गया था और इस दौरान मादा भालू और उसके दो शावक बच्चे ने प्राणघातक हमला कर दिया।