6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: शाह के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर बौखलाए नक्सली, आधी रात गोली मारकर की ग्रामीण की हत्या, फेंका पर्चा

Bijapur Naxal News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब नक्सल उन्मूलन पर बड़ी बैठक लेने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे तभी नक्सलियों ने एक और ग्रामीण की जान ले ली। लगातार बढ़ते नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली बौखला गए हैं और निर्दोष ग्रामीणों को शिकार बना रहे है।

3 min read
Google source verification
CG Naxal News

CG Naxal News: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में सुरक्षा बल के नक्‍सली विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) से बौखलाए नक्‍सलियों ने बीजापुर जिले में एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। जहां नक्सलियों ने गुरुवार रात मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर दी।

बता दें कि नक्सलियों ने इस पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। घटनास्थल पर पर्चा फेंककर नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। यह पूरी घटना गंगालूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक पुसनार गांव में रहने वाले लांचा पूनेम की हत्या ग्रामीणों ने की है। मृतक लांचा देर रात अन्य गांव में हो रही शादी में शामिल होकर घर लौटा था। यहां नक्सली उसकी तलाश में घात लगाए बैठे थे। वह जैसे ही घर पहुंचा वैसे ही नक्सलियों ने उसे गोली मार दी। इस पूरे घटनाक्रम (Naxal News) की पुष्टि थाना प्रभारी यशवंत श्याम ने की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से पूसनार गांव और आस-पास के क्षेत्रों में भय का माहौल है।

यह भी पढ़े: Amit Shah Visit CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्य हो जायेंगे नक्सल मुक्त…

घटना के बाद अपराधी मौके से हुआ फरार

थाना प्रभारी यशवंत श्याम ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है और पुलिस मामले के हर पहलू (CG Naxal News) की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया है कि, छत्तीसगढ़ में चल रही मुठभेड़ों के कारण नक्सली हताश हो गए हैं और वे निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।

बौखलाए हुए है नक्सली

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे एनकाउंटर से नक्सली बैखाला गए हैं और निर्दोष ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने (Bijapur Naxal News) शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. पहली बार सरेंडर नक्सली बने पुलिस आरक्षक, गोलीबारी छोड़ अब करेंगे देश की सेवा

कवर्धा जिले में सक्रिय रहे दो नक्सलियों को सरेंडर करने के बाद शासन की नीतियों का लाभ मिलने लगा है। दोनों नक्सलियों को पुलिस आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई, जो अब हिंसा के रास्ते को छोडक़र शांति की राह में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। यहां पढ़े पूरी खबर…

2. नक्सलियों ने काटा पूर्व सरपंच का गला, इधर 18 लोगों को और मारना चाहते हैं…

सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम नागाराम में नक्सलियों द्वारा देर शाम पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए पूर्व सरपंच हेमला सुकलाल की हत्या कर दी। वहीं नक्सलियों की चेतावनी से भयभीत एक महिला हेमला सन्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यहां पढ़े पूरी खबर…