6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG Incident: तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत, नहाते वक्त पैर फिसलने से गहराई में गए… गांव में पसरा मातम

BIG Incident: राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। तालाब में नहाने गए दो मासूम भाई-बहन की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
मौत (सांकेतिक तस्वीर पत्रिका नेटवर्क)

मौत (सांकेतिक तस्वीर पत्रिका नेटवर्क)

BIG Incident: राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। तालाब में नहाने गए दो मासूम भाई-बहन की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। घटना से बच्चों के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं गांव में मातम का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, सांकरा निवासी सुरेश साहू की 8 वर्षीय पुत्री पुनम साहू व 5 वर्षीय पुत्र पुलकिल साहू मंगलवार को अपने घर के पास के बोदरा तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों भाई-बहन गहराई में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई।

BIG Incident: नहाने के दौरान हुआ हादसा

ग्रामीणों के अनुसार दोनों बच्चे पुलकिल व पुनम दोपहर करीब 1 बजे के आसपास तालाब में नहाने पहुंचे थे। दोनों तालाब में बने पचरी में कपड़ा निकाल कर नहाने के लिए तालाब में गए। नहाते समय दोनों गहराई में चले गए और दोनों डूब गए। दोपहर का समय होने की वजह से घटना के दौरान तालाब में कोई भी मौजूद नहीं थे। लंबे समय तक दोनों बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर उसकी दादी खोजते हुए तालाब पहुंची। दादी को दोनों बच्चों के कपड़े पचरी में मिले तो वह कपड़ा लेकर घर लौट आई और बच्चों को गांव में फिर से ढूंढने निकल गई।

गांव में बच्चें नहीं मिले तो उसकी दादी फिर तालाब पहुंची। 5 वर्षीय बालक पुलकित का शव पानी के उपर तैर रहा था। दादी ने पास में नहा रहे गांव के एक युवक को तैर रहे शव को देखने के लिए भेजी तो उसकी पहचान पुलकित के रुप में हुई।

यह भी पढ़े: चिलचिलाती धूप से चालक की मौत! 6 दिन से बिगड़े ट्रक की कर रहा था रखवाली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

दो मासूम की मौत से गांव में मातम

बच्चों के तालाब में डूबने की जानकारी पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीण मौके पर पहुंच तालाब की खोजबीन किए। बच्ची पुनम का शव भी तालाब से बरामद कर सोमनी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सोमनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को पीएम के बाद दोनों बच्चों का गांव के मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।