Breaking: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बेदह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें चार बच्चे और चार युवकों की जान चली गई है। घटना राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरातराई गांव में हुई। छत्तीसगढ़ में आज से बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आज से भीषण बारिश होगी। सोमवार को राजनांदगांव में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इसमें एक ग्रामीण (Big Breaking News) भी चपेट में आया है, जिसका इलाज किया जा रहा है। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है। वहीं ग्रामीणों में भय का माहौल है।
बारिश से बचने के लिए छिपे थे बच्चे
बारिश से बचने के लिए स्कूली बच्चे कुछ ग्रामीणों के साथ जोरातराई गांव के एक खंडहर में छिप गए। इसी दौरान बिजली गिरी। सभी लोग बिजली की चपेट में आ गए। हादसे (Breaking) में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।