
Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 12 लोग झुलस गए। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। करीब 20 से 22 लोग तालाब किनारे पिकनीक मनाने गए थे, इसी दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे।
जिला मुख्यालय से लगे गांव सुकली में करीब 20 से 22 लोग पिकनीक मनाने गांव के ही तालाब किनारे गए हुए थे। अधिकांश युवक रविवार होने की वजह से पहुंचे थे। सभी पिकनीक मनाने के बाद खाना खाकर बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक दोपहर 3 बजे मौसम ने करवट ली। इसके बाद गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के बचने के लिए सभी युवक दो से तीन आम पेड़ के नीचे चले गए। इसी दौरान अचानक तेज बिजली कड़की और आकाशीय बिजली पास में गिरी। पेड़ के नीचे में होने के कारण कुछ ज्यादा असर पड़ा और एक नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी करीब 12 से 15 लोग घायल गए। जिसके हाथ व पैर झुलस गए।
गांव में घटना की जानकारी आग की तरह फैल गया। सभी के परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। एक नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी घायलों को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। जहां 11 वर्षीय नाबालिग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों की मानें तो एक की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। हाथ व पैर झुलस गए है। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कुछ युवकों का इलाज किया जा रहा है। इधर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
सुकली गांव के ही नितेश दर्वेश, हिमालय, कोमल, महेन्द्र दर्वेश, संदीप धनराज, अमित धनराज, पिंटू राठौर, अभय यादव, अमितेश यादव, मनीष दर्वेश व नाबालिग मृतक चंद्रहास पिता रमेश शामिल है।
बारिश के बीच चमक रही हो बिजली तो पेड़ के नीचे न हाें खड़े
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक बारिश के दौरान गरज और बिजली चमक रही हो तो सबसे पहले बिना समय गवाएं सुरक्षित जगह की तलाश करनी चाहिए। पेड़ के नीचे खड़े होने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए। बिजली गिरने की स्थिति में किसी तरह की अर्थिंग न मिल पाए, इसका पूरा (Janjgir Champa News) ध्यान नहीं रखना चाहिए। सूखी लकड़ी को जमीन पर रखकर बैठ जाना चाहिए। मैदानी क्षेत्र में हो तो उखडू बैठ जाना चाहिए।
गाज की चपेट में 12 से 15 लोग झुलस गए। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक नाबालिग की मौत हो गई। बाकी फिलहाल खतरे से बाहर है।
Updated on:
23 Sept 2024 10:21 am
Published on:
23 Sept 2024 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
