22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG BJP: तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपाइयों में विवाद, इस बात को लेकर हाथापाई की आ गई नौबत, मचा बवाल

CG BJP: पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने वाली भारतीय सेना के समान औैर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व करते हुए शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG BJP: तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपाइयों में विवाद, इस बात को लेकर हाथापाई की आ गई नौबत, मचा बवाल

CG BJP: पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने वाली भारतीय सेना के समान औैर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व करते हुए शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। नागरिक मंच के बैनर तले निकाली गई इस यात्रा में बड़ी संया में भाजपा के नेता शामिल हुए थे।

वहीं इस बीच भाजपा के उत्तर मंडल अध्यक्ष सुमीत भाटिया व कार्यालय मंत्री आकाश चोपड़ा के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। उत्तर मंडल के अध्यक्ष भाटिया का कहना है कि आकाश सीनियर नेताओं के आगे-आगे चल रहा था। वरिष्ठों का समान करते हुए पीछे हटने कहा गया था, बस इसी बात पर कहासुनी हुई है।

यह भी पढ़े: दुष्कर्म मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से 10 साल तक किया बलात्कार, मचा हड़कंप

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति पर सवाल

भाटिया ने कहा कि यह संगठन स्तर का मसला है। इसलिए समझाइश दे दी गई है। वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान हुए इस विवाद ने अनुशासित कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पार्टी के सीनियर नेताओं के सामने इस तरह विवाद होने से गुटबाजी भी सामने आ रही है।

भाजपा के कार्यालय मंत्री आकाश का कहना है कि यह रैली आम नागरिकों के माध्यम से निकाली गई थी। सभी को अधिकार है कि वे रैली में उत्साह से भाग लें। किसी को नाम लेकर पीछे हटने का निर्देश देना कहां तक उचित है। जबकि रैली में सैकड़ों लोग चल रहे थे।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग