
CG Crime News: राजनांदगांव के पुराना बस स्टैंड स्थित दिगबर लॉज में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने रेड कार्रवाई कर लॉज संचालक सहित देह व्यापार में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित दिगबर लॉज में संचालक द्वारा अनैतिक देह व्यापार संचालित की जा रही है। सूचना पर कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम तत्काल दिगबर लॉज पहुंची और रेड कार्रवाई की।
रेड कार्रवाई के दौरान देह व्यापार में शामिल आरोपी प्रीमन जैन उर्फ अप्पू पिता सुभाषचंद जैन उम्र 42 वर्ष निवासी केशर नगर गायत्री स्कूल के पास राजनांदगांव, कुणाल पिता सुनील शर्मा उम्र 18 वर्ष 8 माह निवासी वार्ड 6 चिखली, रीतिक रोड पिता करमवीर रोड उम्र 18 वर्ष 5 माह निवासी ग्राम नमन तहसील व थाना मतलोडा जिला पानीपत हरियाणा को लॉज के अंदर तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इस पर धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत गिरतार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने दिगबर लॉज में रेड कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर सहित जिले के कई बड़े होटल, लॉज व रेस्टोरेट में देह व्यापार व अन्य अनैतिक काम होने की जानकारी सामने आ रही है। सोमनी क्षेत्र के एक होटल, देवादा क्षेत्र, शहर के आउटर के होटल के अलावा मनगटा वन चेतना क्षेत्र में कई जगहों पर देह व्यापार व अनैतिक काम होने की जानकारी सामने आ रही है। बावजूद इसके इन जगह व क्षेत्रों में कार्रवाई करने पुलिस के हाथ पांव कांप रहे हैं।
दिगबर लॉज में देह व्यापार में शामिल संचालक व तीन लोगों को गिरतार कर पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है। मनगटा व अन्य क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां चल रही है, तो जांच कर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
Updated on:
12 Nov 2024 04:03 pm
Published on:
12 Nov 2024 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
