10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले बूथ में मौजूद रहेंगे, केन्द्र की निगरानी करते रहेंगे

CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के तहत सामान्य प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में मतदान केंद्रों में नियुक्त माइक्रो प्रेक्षकों की बैठक ली ।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: Center will monitor micro observer voting

माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले बूथ में मौजूद रहेंगे, केन्द्र की निगरानी करते रहेंगे

खैरागढ़। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के तहत सामान्य प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में मतदान केंद्रों में नियुक्त माइक्रो प्रेक्षकों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने कहा कि माइक्रो प्रेक्षक का मुख्य कार्य मतदान प्रक्रिया की निगरानी करना और यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से हुआ है या नहीं।

नर्मदेश्वर लाल ने कहा की माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान शुरू होने से कम से कम 90 मिनट पहले मतदान केंद्र पर मौजूद रहे। माइक्रो प्रेक्षक मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे। जिसमें मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारियों का आंकलन, मतदान केंद्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमपी) की उपलब्धता की जांच, मतदान के दिन महत्वपूर्ण बिंदुओं को नियमित रूप से नोट करना शामिल है।

यह भी पढ़े: विधानसभा का इतिहास : 1967 से अब तक एक बार ही खिला कमल, कांग्रेस 6 तो बसपा 5 बार जीती

नर्मदेश्वर लाल ने माइक्रो प्रेक्षक को संबंधित प्रक्रियाओं पर विशेष रूप से ध्यान देने कहा । जिसमें मॉक पोल प्र्रिक्रयाएं, ईवीएम और वीवीपीएटी को सील करना, मतदान एजेंटों की उपस्थिति, उनके संबंध में ईसीआई के निर्देशों का पालन, प्रवेश पास प्रणाली का पालन और पहुंच मतदान केंद्र, ईसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार मतदाताओं की उचित पहचान के लिए पहचान और रिकॉर्डिंग प्रक्रियाएं, अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाता सूची (एएसडी सूची), अमिट स्याही का अनुप्रयोग, मॉक पोल और मतदान के दौरान डीवीएम, वीवीपीएटी को बदलना शामिल है। इसके अलावा रजिस्टर फॉर्म में मतदाताओं के विवरण और उनके द्वारा दिखाए गए वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों को नोट करना, मतदान की गोपनीयता, मतदान एजेंटों का संचालन, उनकी शिकायतों पर नजर रखने कहा है। माइक्रो प्रेक्षक को बैठक में निर्देश दिए गए कि आयोग के अनुदेशों के किसी भी विचलन को नोट ,किसी भी कारण से मतदान में गड़बड़ी की जा रही है, तो वह मोबाइल फोन, पुलिस वायरलेस आदि सहित संचार के किसी भी माध्यम से तुरंत सामान्य प्रेक्षक के ध्यान में लाए।

यह भी पढ़े: CG News: राशन भत्ता नहीं मिलने से फीस के पैसों से चला रहे गुजारा


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग