17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: जिले के 51 समितियों में आज से धान खरीदी शुरू, 62 हजार से अधिक किसान बेचेंगे अपनी उपज

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के बीच नए जिले में आज से धान खरीदी शुरू हो जाएगी । खैरागढ़ जिले में नए केन्द्रों को मिलाकर 51 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदा जाएगा ।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: Paddy procurement starts in the district from today

आज से धान खरीदी शुरू

खैरागढ़ । CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के बीच नए जिले में आज से धान खरीदी शुरू हो जाएगी । खैरागढ़ जिले में नए केन्द्रों को मिलाकर 51 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदा जाएगा । धान खरीदी की तैयारी के लिए जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित समिति के कर्मचारी भी दिनभर व्यवस्था बनाने जुटे रहे । नए जिले में 62 हजार से अधिक किसान अपना धान बेचेंगे। इसके लिए समितियों में तैयारी पूरी की गई है ।

बायोमेट्रिक मशीनें नहीं मिली, पुरानी सिस्टम में ही खरीदी

इस बार होने वाले धान खरीदी में बायोमेट्रिक मशीनों का उपयोग किए जाने की तैयारी थी । लेकिन किसी भी धान खरीदी केन्द्र में मशीनें मंगलवार तक नहीं पहुँच पाई है । इसके चलते पिछली बार बनाई गई व्यवस्था के तहत ही धान खरीदी की जाएगी । समितियों मे साफ-सफाई व्यवस्था, फड़ की सफाई, बिजली ,पानी, तराजू की पर्याप्त व्यवस्था बनाई गई है। समिति में धान बेचने पहुँचने वाले किसानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं रखी गई है।

आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था भी समितियों में स्थापित किए गए हैं। पहले दिन के लिए टोकन सिस्टम को ऑनलाइन किए जाने से किसानों को सीधे मोबाइल से ही टोकन मिलने लगा है। इससे समितियों की परेशानियाँ कम हुई है । पहले दिन लगभग सौ किसानों को ऑनलाइन टोकन मिलने की जानकारी है। हालांकि पहले दिन ही समितियों में धान की आवक होगी। इसको लेकर संशय की स्थिति है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: कांग्रेस विधायक चिंतामणि की भाजपा में वापसी, सामरी से टिकट कटने से थे नाराज

20 क्विंटल धान की खरीदी

प्रदेश सरकार के आदेश के बाद इस वर्ष किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी । समितियों में इसके लिए आवश्यक तैयारी की गई है । समितियों में धान खरीदी के लिए सभी समितियों को पहले चरण में बीस से पच्चीस हजार बारदानें उपलब्ध कराए गए हैं । पिछले साल के पंजीकृत किसानों के नाम कैरीफारवर्ड में दोबारा पंजीयन किया गया है । अब साल भर में ऐसे किसान जिनकी मौत हो चुकी है । बंटवारा जैसे मामलों में सुधार के कार्य महीने के आखिरी दिन भी चलता रहा । समितियों में तैयारी को लेकर अधिकारी-कर्मचारी भी दिनभर व्यवस्था बनाते रहे।

जिले में धान खरीदी की प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली गई है । ऑनलाइन किसानों को टोकन भी मिल रहा है । समितियों में बिजली पानी,सफाई, चिकित्सा सहित किसानों के लिए व्यवस्था बनाई गई है। - आलोक शर्मा, जिला नोडल अधिकारी सहकारी बैंक

यह भी पढ़े: cg election 2023 डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा- यह व्यक्ति की निजता का हनन