
CG Election Result 2023: इंतज़ार की घड़ी का अब दी एंड ! भाजपा करेगा शानदार कमबैक या फिर मिलेगी हार ? जानिए यहां...
राजनांदगांव। CG Election Result 2023: विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना का बेसब्री से इंतजार है। वह इंतजार की घड़ी भी अब समाप्त हो रही है। 3 दिसंबर रविवार को राजनांदगांव कृषि उपज मंडी में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। 9 बजे के बाद रूझान आना शुरू हो जाएगा। दोपहर तक परिणाम सबके सामने होगा और स्थिति साफ हो जाएगी कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी या फिर भाजपा की सत्ता में वापसी होगी। बहरहाल दोनों ही पार्टी मतदान के बाद से जीत का दावा कर रही है।
चुनाव परिणाम से पहले विभिन्न मीडिया द्वारा एग्जिट पोल जारी किया गया है, जिसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। जिला सहित प्रदेश की जनता ने वोट के माध्यम से अपना निर्णय दे दिया है, लेकिन परिणाम का इंतजार सभी को है। मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गई है। मतगणना में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शनिवार को आखरी रिहर्सल किया जाएगा।
100 मीटर तक आवाजाही प्रतिबंधित
मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा लगाए टेबल में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा पार्टी व प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी बैठेंगे। इसके अलावा प्रत्याशी व उनके कुछ समर्थक या कार्यकर्ताओं को जाने की अनुमति होगी। वहीं मतगणना के दौरान कृषि उपज मंडी में पुलिस जवानों की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। मतगणना हॉल से सौ मीटर की दूरी तक आम जनता का प्रवेश वर्जित होगा। ताकि मतगणना में कोई व्यवधान जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
6 विस के 81 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
राजनांदगांव के छह विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके लिए 81 प्रत्याशी मैदान थे, जिनके किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होना है। हालांकि इससे पहले चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी, उनके परिजन और शुभचिंतकों द्वारा जीत को लेकर पूजा-पाठ से लेकर कई तरह के टोटके किए जा चुके हैं।
अभिकर्ताओं को दी गई ट्रेनिंग
मतगणना के दौरान काउंटिंग टेबल में मौजूद रहने वाले चिन्हित अभिकर्ताओं को भाजपा नेताओं द्वारा शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में ट्रेनिंग दी गई। इससे पहले कांग्रेस ने भी अपने अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है। अभिकर्ताओं को सुबह 6 बजे से कृषि उपज मंडी परिसरी स्थित वेयर हाउस के गोदाम में पहुंचने आदेशित किया गया है। इनकी मौजूदगी में मतगणना शुरू की जाएगी।
मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। शनिवार को मतगणना को लेकर रिहर्सल किया जाएगा।
खेमलाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
Published on:
02 Dec 2023 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
