6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajnandgaon Crime: खेत में युवक की मिली जली लाश, झोपडी भी जलकर हुई खाक…पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Rajnandgaon News: वनाचल मोराजनांदगांव, जंगलपुरचाट गांव में फसल थाना क्षेत्र के करने गए किसान व फसल की रखवाली अवस्था में शव मिला है। पटेल नीयत से जिंदा जलाने या हत्या करव्या की नीयत से आजका जताई जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

2 min read
Google source verification
piche_police.jpg

CG Crime News: वनाचल मोराजनांदगांव, जंगलपुरचाट गांव में फसल थाना क्षेत्र के करने गए किसान व फसल की रखवाली अवस्था में शव मिला है। पटेल नीयत से जिंदा जलाने या हत्या करव्या की नीयत से आजका जताई जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जगलपुरघाट नियासी ओमप्रकाश मरावी (48) पिता संबल मरावी गुरुवार रात को खाना खाने के बाद अपने खेत की रखवाली करने गया था।

खेत में ही उसने पासफूस की झोपड़ी बनाई थी। शुक्रवार को सुबह उसकी लास बुरी तरह जली अवस्था में मिली है। झोपड़ी भी जलकर खाक हो गई थी। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh: गृहमंत्री के ऑफर पर नक्सली सशर्त वार्ता को तैयार, इन शर्तों पर करेंगे बातचीत...जारी किया पत्र

लबे समय से ग्राम पटेल, परिवार की महिला सरपंच

पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश लबे समय से ग्राम पटेल के पद पर है और उसके परिवार की महिला सरपंचा पर और की अपिने खेत के पास किसी दूसरे की जमीन को रेगहा में लेकर इसमे सब्जी व अन्य फसल लगाता था। ओमप्रकाश रोज रात में अपने फसल की रखवाली करने जाता था और रात में बही रहता। गुरुवार को भी ओमप्रकाश घर में खाना खाने के बाद रात करीब 8 बजे खेत में फसल की रखवाली करने गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश व उसके परिवार की गिनती गांव के रसूखदार लोगों में होती है।

फसल की रखवाली करने गए किसान व ग्राम पटेल की लाश खेत में जली हुई अवस्था में मिली है। लाश को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। हत्या है या आत्महत्या पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा। सभी एंगल से आंच जारी है। - धर्मेन्द्र वैभव टीआई मोहगांव थाना

यह भी पढ़े: खौफनाक! मोबाइल पर बेटी किसी से कर रही थी बात, मना करने पर नहीं मानी, गुस्से में आकर पिता ने कर दी हत्या