CG News: राजनांदगांव जिले में पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के पोते चंद्रेश भोजवानी पर सोमवार को कार से रौंदने की कोशिश की गई। हादसे के समय चंद्रेश सुरक्षित थे, जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और चंद्रेश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।