CG News: जिलेभर के सोसाइटियों में डीएपी व यूरिया खाद की शासन की ओर से पर्याप्त सप्लाई नहीं होने के कारण किल्लत बनी हुई है। जबकि इसके विपरीत निजी कृषि केंद्र व दवाई दुकान में डीएपी-यूरिया का पर्याप्त स्टॉक पड़ा हुआ है। किसानों को वहां से अधिक दाम में खाद की खरीदी करनी पड़ रही है। सोसाइटियों में खाद की रेक नहीं पहुंचने का फायदा कृषि केंद्र वाले उठा रहे हैं। चूंकि बारिश का समय नजदीक आ गया है ऐसे में किसान खाद-बीज का स्टाक कर रहे हैं।
शासन-प्रशासन केंद्र से पूरे प्रदेशभर में डीएपी खाद की सप्लाई नहीं होने की जानकारी दे रहा, ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जब जिला सहित पूरे प्रदेश में केंद्र से डीएपी खाद की सप्लाई नहीं होने की बात कही जा रही है, तो निजी दुकान संचालकों के पास कहां से उपलब्ध हो रहा है। उधर जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा किसानों को डीएपी खाद के विकल्प के रूप में अन्य खाद का उपयोग करने प्रेरित किया जा रहा है। इन उर्वरकों को सोसाइटियों के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
शिवसेना के जिला इकाई जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर खाद-बीज की हो रही कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग रखी है। शिवसेना के जिला अध्यक्ष आकाश सोनी का कहना है कि खेती-किसानी का समय आ गया है। इसके बाद भी सोसाइटियों में पर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध नहीं होना गंभीर समस्या है। इस वजह से किसानों को अधिक दाम में निजी दुकानों से खरीदी करनी पड़ रही है।
नागेश्वर पांडेय, डीडीए: डीएपी की सप्लाई केंद्र की ओर से ही नहीं हो रही। इसके विकल्प के रूप में किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्य खाद व बीज डिमांड के अनुसार भंडारण कराया जा रहा है।
लक्ष्य के अनुरूप बीज का भी भंडारण सोसाइटियों में नहीं किया गया है। उधर निजी दुकानों में लोकल धान के बीज को भी अनाप-शनाप दाम में किसानों को थमाया जा रहा है।
किसान जब निजी दुकानों में खाद लेने पहुंच रहे, तो उन्हें बेतहाशा दाम में खाद दिया जा रहा है। डीएपी खाद की सरकारी दर 1265 रुपए है, जबकि निजी दुकान में इसे 16 से 17 सौ रुपए में दिया जा रहा, लेकिन दुकान संचालक इसी शर्त में खाद दे रहे जब किसान डीएपी के साथ 8-9 सौ रुपए तक जिंक सहित अन्य खाद की खरीदी कर रहे, ऐसे में एक बोरी डीएपी किसानों को 2500 रुपए की पड़ रही है। इसी तरह यूरिया-पोटॉश और सुपर फॉस्फेट सहित अन्य खाद को अधिक दामों में बेचा जा रहा है। किसानों को इसका बिल भी नहीं दे रहे हैं।
डीएपी 1265 1650-2000
यूरिया 265 380-400
पोटाश 1500 1700-1850
सुपर फॉस्फेट 510 600
ग्रोमोर उपलब्ध नहीं 1700-1750
Published on:
11 Jun 2025 05:00 pm