
ग्रामीण की बाड़ी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू(photo-unsplash)
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में ग्राम पंचायत आटरा में शनिवार रात को एक ग्रामीण के घर की बाड़ी में तेंदुआ घुस आया। पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि शाम 7 से 8 बजे के आसपास बाड़ी में तेंदुआ देखा गया।
अंबागढ़ चौकी से वन विभाग के कर्मचारी रात को 9 बजे गांव पहुंचे। तेंदुआ देर तक झाडिय़ों में छिपा रहा। वन विभाग की टीम गांव तो पहुंच र्गई थी पर रेस्क्यू के लिए कोई संसाधन नहीं थे। रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग ने ग्रामीणों को बाड़ी से दूर किया और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी।
ग्रामीण तेंदुए को पक ड़ने की बात कह रहे थे पर वन विभाग की ओर से ऐसा नहीं करने दिया गया। आधी रात के बाद तेंदुआ खुद ही जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण रातभर दहशत में रहे। सुबह बाड़ी में तेंदुआ नहीं दिखा। आशंका है कि तेंदुआ सीताकसा की ओर से बढ़ गया हैै। मौके पर तेंदुए के पगचिन्ह भी देखे गए हैं।
Updated on:
14 Jul 2025 10:58 am
Published on:
14 Jul 2025 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
