
CG Road Accident: शहर के सबसे डेंजर जोन रामदरबार चौक के पास सोमवार को फिर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बाइक सवार युवक ट्रक के सामने से टकरा गए हैं।
पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार शहर के चिखली वार्ड निवासी 28 वर्षीय मनहरण निषाद अपने साथी संदीप यादव के साथ बाइक में सवार होकर सोमनी जाने निकले थे। रास्ते में रामदरबार चौक के पास सर्विस लेन में बाइक सवार दोनों युवक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए।
ट्रक में टकराने के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर गए। सिर व शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आने से मनहरण निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी संदीप के पैर व अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। राम दरबार चौक सड़क हादसे के मामले में खतरनाक जगह है और यातायात विभाग ने इसे डेंजर जोन में शामिल किया है। घटना के बाद एएसपी राहुल देव शर्मा, कोतवाली टीआई एमन साहू मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। डेंजर जोन में सिग्नल के अलावा पुलिस जवान भी तैनात रहते हैं।
Updated on:
15 May 2024 03:20 pm
Published on:
15 May 2024 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
