
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को भी सुबह से आसमान में बदली छाई रही। हवा-तूफान के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके चलते तापमान में नरमी रही। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। हालांकि इसके बाद भी राजनांदगांव पूरे प्रदेशभर में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मौसम में यह बदलाव ऊपरी हवा में चक्रवात और पूर्वोत्तर में एक द्रोणिका के एक्टिव होने के कारण हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो इस तरह का मौसम आने वाले तीन से चार दिनों तक बने रहने की संभावना है। इस बीच प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण भले ही गर्मी में नरमी आई हो, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई। इस फेरबदल का असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को वायरल फीवर सहित अपचक और पेट दर्द की शिकायत आ रही है।
Published on:
15 Apr 2025 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
