23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: सुबह से शाम तक छाई रही बदली, तापमान से गिरावट में मिली राहत..

CG Weather Update: राजनांदगांव जिले में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को भी सुबह से आसमान में बदली छाई रही। हवा-तूफान के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Weather Update: सुबह से शाम तक छाई रही बदली, तापमान से गिरावट में मिली राहत..

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को भी सुबह से आसमान में बदली छाई रही। हवा-तूफान के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके चलते तापमान में नरमी रही। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। हालांकि इसके बाद भी राजनांदगांव पूरे प्रदेशभर में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: बलरामपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, गरज-चमक के साथ इन जिलों में हो रही वर्षा

CG Weather Update: मौसम का उतार-चढ़ाव जारी

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मौसम में यह बदलाव ऊपरी हवा में चक्रवात और पूर्वोत्तर में एक द्रोणिका के एक्टिव होने के कारण हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो इस तरह का मौसम आने वाले तीन से चार दिनों तक बने रहने की संभावना है। इस बीच प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण भले ही गर्मी में नरमी आई हो, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई। इस फेरबदल का असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को वायरल फीवर सहित अपचक और पेट दर्द की शिकायत आ रही है।