
CG Fraud News: छुईखदान थाना क्षेत्र के बोरई निवासी एक किसान से डपक्योर फार्मासिटिकल कंपनी में रकम लगाने पर एक साल में रकम डबल करने का झांसा देकर साढ़े 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रार्थी किसान की शिकायत पर पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बोरई निवासी किसान रेखचंद जंघेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके गांव बोरई के हुलास कुमार साहू एवं सुखविंदर सिंग कडियाल निवासी भिलाई ने उसे फार्मासिटिकल कंपनी में पैसा लगाने पर डबल पैसा करने व दवाई सेलिंग कर 30 प्रतिशत कमीशन देने का लालच देकर उसके साथ 12 लाख 50 हजार रूपए की धोखाधड़ी की गई है।
आरोपी हुलास साहू का फार्मासिटिकल कंपनी रायपुर का कर्मचारी है और मालिक सुखविंदर सिंग कडियाला के साथ काम करता है। दोनों उसके पास पहुंचे। इस कंपनी में पैसा लगाकर काम करने पर कंपनी द्वारा इनवेस्ट किए रकम को एक साल में डबल करने का झांसा दिया। दवाई सेलिंग का 30 प्रतिशत कमीशन देने का भी झांसा दिया गया।
लालच में आकर प्रार्थी रेखचंद जंघेल ने अलग-अलग किश्तों व फोन पे के माध्यम से सुखविंदर सिंग कडियाल के खाते में 12 लाख 50 हजार रुपए डाल दिए। एक साल बाद प्रार्थी रेखचंद द्वारा सुखविंदर सिंग व हुलास साहू को रकम के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान दोनों टाल मटोल करने लगे। आरोपियों द्वारा लालच देकर अपने झांसा में प्रार्थी से धोखाधड़ी की गई है।
Updated on:
05 Feb 2025 01:17 pm
Published on:
05 Feb 2025 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
