scriptCG News: महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप | constable accuses TI of physical abuse, creates | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

CG News: शहर के थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने बसंतपुर टीआई सत्यनारायण देवांगन के खिलाफ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने एसपी व आईजी से करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी है। बसंतपुर टीआई द्वारा अपने ही विभाग के […]

राजनंदगांवDec 07, 2024 / 02:13 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: शहर के थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने बसंतपुर टीआई सत्यनारायण देवांगन के खिलाफ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने एसपी व आईजी से करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी है। बसंतपुर टीआई द्वारा अपने ही विभाग के महिला कर्मचारी से इस तरह की बदसलूकी के आरोप से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: बुजुर्ग से 54 लाख रुपए की साइबर ठगी, राजस्थान से पकड़े गए 2 आरोपी, एक फरार…

शिकायत पत्र में पीड़िता महिला आरक्षक ने बताया है कि टीआई सत्यनारायण देवांगन ड्यूटी के दौरान उन्हें अपने चेंबर में बुलाकर घंटों बिठाकर अश्लील बातें किया करता था। मना करने पर किसी भी झूठे मामले में फंसाकर उच्चाधिकारियों से सस्पेंड करवा देने की धमकी देता था। पीड़िता ने बताया है कि शरद पूर्णिमा की रात टीआई ने उन्हें अपने वाहन में बिठाकर रात्रि गश्त में ले गया, उसके बाद अपने घर चलने दबाव बनाया, नहीं जाने पर बच्चों के साथ कुछ भी हो जाने की धमकी दी। घर ले जाने के बाद शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। इस दौरान वे किसी तरह वहां से बचकर आई। इस तरह के गंभीर आरोप टीआई पर महिला आरक्षक ने लगाए हैं।
पीड़िता ने ‘पत्रिका’ को बताया कि उनके साथ लंबे समय से इस तरह प्रताड़ना की घटना हो रही थी। भय के कारण वे उच्चाधिकारियों तक शिकायत नहीं कर पाई। दो-तीन बार मौखिक शिकायत करने उच्चाधिकारियों के पास गई, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। 5 दिसंबर को एसपी और आईजी को मामले की लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की हूं।
सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया महिला आरक्षक द्वारा बसंतपुर टीआई के खिलाफ में उत्पीड़न की शिकायत की गई है। इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी। इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो