
कोविड-19 अलर्ट जारी(photo-unsplash)
Covid-19 Alert: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव प्रदेश में मिल रहे कोविड-19 केस के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को कोविड से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने तथा पूर्ण तैयारी के साथ सतर्क रहने के निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दिए हैं। कलेक्टर ने लोगों से सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित होने पर नजदीकी शासकीय चिकित्सालयों में जाकर उपचार कराने तथा संभावित संक्रमण की जांच शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में कराने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि कोविड-19 प्रबंधन के लिए आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन कनेक्टर, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा आइसोलेशन वार्ड तथा जांच के लिए आवश्यक सामग्री की समीक्षा की गई। साथ ही राज्य से कोविड-19 जांच एवं प्रबंधन के लिए समन्वय स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के चिकित्सा अधिकारियों की कोविड-19 की जांच एवं प्रबंधन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सैंपलिंग एवं जांच की जा रही है। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सर्दी-खांसी, बुखार वाले व्यक्ति एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित वाले कोमार्बिड व्यक्ति मास्क का उपयोग करें एवं अनावश्यक भीड़ वाले जगह से बचे तथा उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में जाए।
जिन घरों में सर्दी-खांसी, बुखार के लक्षण वाले मरीज पाए जाते हैं, उन घरों को हवादार रखें। संक्रमण से बचाव के लिए दूरी बनाए रखें। हैंडवाश तथा पूर्व में प्रचलित प्रोटोकाल का पालन करें एवं घबराएं नहीं।
Published on:
09 Jun 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
