
Crime News: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी राजनांदगांव के एक कारोबारी का नाबालिग पुत्र निकला। मुंबई पुलिस ने आरोपी नाबालिग को राजनांदगांव स्थित उसके घर से हिरासत में लेकर मुंबई ले गई।
इस मामले में मुंबई पुलिस की विशेष 5 सदस्यीय टीम राजनांदगांव पहुंची थी। जहां पर मुख्य आरोपी 17 साल के नाबालिग समेत उसके कारोबारी पिता व उसके एक साथी से पूछताछ की है और मुंबई ले गए।
जानकारी के अनुसार कारोबारी के नाबालिग पुत्र द्वारा दूसरे की आईडी हैक कर सोशल मीडिया के ट्यूटर हैंडल (एक्स) में ट्विट कर 14 अगस्त को इंडिगो कंपनी के विमान क्रमांक 6 ई 1275 (मुंबई से मस्कट) और उडान संख्या 6 ई 57 (मुंबई से जेद्दा) में टाइम बम लगाने व एयर इंडिया एयरलाइंस की उडान संख्या एआई 119 (मुंबई से न्यूयॉर्क) में 6 किलो आरडीएक्स एवं 6 आतंकवादी होने की बात कहते हुए विमान उड़ाने की धमकी देने के संबंध में ट्विटर (एक्स) में पोस्ट किया गया था।
मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जांच के दौरान मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से संबंधित होने का पता चलने पर मुंबई पुलिस की टीम सोमवार को राजनांदगांव पहुंची और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी दीपक झा और एसपी मोहित गर्ग के निर्देशानुसार जिसके नाम से एक्स अकाउंट था और इस पोस्ट के संबंध में जिसने इसकी सूचना एयर कंट्रोल ऑफिस में दी थी। उन दोनों से रायपुर साइबर सेल, कोतवाली पुलिस व साइबर सेल राजनांदगांव द्वारा पूछताछ कर मामले से सबंधित इलेक्ट्राॅनिक डेटा एकत्रित किया गया।
Crime News: मुंबई से न्यूयार्क जा रही एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस यहां आई थी। एक कारोबारी के नाबालिग पुत्र व उसके एक साथी और कारोबारी पिता से पूछताछ कर तीनों को मुंबई तलब होने का नोटिस जारी किया है।
Updated on:
16 Oct 2024 08:03 am
Published on:
16 Oct 2024 08:02 am

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
