8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि पर डोंगरगढ़ की ट्रेनों में दोगुना बढ़ी भीड़, 8 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव घोषित

Train Update : मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में आस्था का मेला लगा हुआ है।

2 min read
Google source verification
train_update_1.jpg

रायपुर. Train Update : मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में आस्था का मेला लगा हुआ है। रायपुर एवं आसपास के स्टेशनों से बड़ी संख्या में हर दिन लोग माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। ऐसे में रायपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों में देवी दर्शन करने वालों की भीड़ दोगुना से ज्यादा बढ़ गई है। इसे देखते हुए स्टेशन में अलग शिफ्टों में सुरक्षा जवानों को प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें : नशे के कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, गोली-गांजा बेचने वाले पकड़े गए


रेल अफसरों के अनुसार डोंगरगढ स्टेशन में 25 जोड़ी गाडियां हर दिन आते-जाते रुकते हुए चल रही हैं और इस वर्ष दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने अस्थायी विस्तार एवं अस्थायी ठहराव कुछ ट्रेनों को दिया है। 08723/08724 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया स्पेशल विस्तार, 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर रायपुर तक विस्तार, 12771/012772 रायपुर-सिकन्दराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस, 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस और 12849/12850 बिलासपुर-पुणे- बिलासपुर एक्सप्रेस का ठहराव डोंगरगढ़ स्टेशन में घोषित है। इन ट्रेनों में अगले दो-तीन दिनों तक सबसे ज्यादा होगी। क्योंकि, रविवार को दुर्गा महाअष्टमी और सोमवार को नवमी तिथि है।

यह भी पढ़ें : 3 और राइस मिलरों के ठिकानों पर छापे.. रायपुर, धमतरी, दुर्ग, कोरबा और महासमुंद में चल रही है जांच

स्टेशन में 6 काउंटर खुले

डोंगरगढ़ मेले के दौरान रायपुर स्टेशन में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। नए प्लेटफ़ार्म नंबर-4 में कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाया गया है। मेले के दौरान यात्रियों के लिए आकस्मिक चिकित्सा के लिए बॉक्स, डॉक्टर, ड्रेसर, एम्बुलेंस, व्हील चेयर, स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था भी की गई है। स्टेशन के दक्षिण दिशा में अतिरिक्त 6 टिकट काउंटर खोल दिए हैं, ताकि यात्रियों को टिकट लेने में आसानी हो। 24 घंटे यात्री सहायता केंद्र का संचालन, अतिरिक्त 19 टिकट जांच कर्मचारी तथा 55 रेल सुरक्षा बल के जवानों को शिफ्ट वाइज़ में तैनात किया गया है। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

यह भी पढ़ें : ज्वैलरी कारोबारी के यहां 50 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ाई


औचक चेकिंग में उतरा पुलिस बल, कुछ नहीं मिला

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को अचानक रेलवे स्टेशन में रेलवे और जिला पुलिस के अमले ने संयुक्त जांच अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई, परंतु कुछ भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति हाथ नहीं लगा। रेलवे सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार रेलवे के सभी छोटे एवं बड़े स्टेशनों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कराया गया। ताकि असामाजिक तत्वों के साथ ही ट्रेनों से अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थ, नकदी, शराब, मादक पदार्थ, सोना-चांदी की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाई जा सके। शाम को 7.30 से 8.30 बजे तक सीएसपी योगेश साहू के नेतृत्व में गंज पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी जवानों के साथ रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की चेकिंग की। इस दौरान यात्रियों का सामान तथा पार्सल बोगियों में जाने वाले लगेज की जांच की गई। यह अभियान चुनाव तक जारी रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग