
कर्मचारी ने कर्ज चुकाने रची लूट की साजिश (Photo Patrika)
CG Crime: राजनांदगांव में पांच दिन पहले एक फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी ने किश्त का रकम वसूल कर वापस लौटते समय बोरतलाव के पास उस पर हमला कर साढ़े ३ लाख रुपए लूट कर अज्ञात आरोपी के फरार होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते जांच में जुटी थी।
जांच के दौरान प्रार्थी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ही झूठी शिकायत दर्ज कराने का मामला सामने आया। आरोपी द्वारा कर्ज का रकम चुकाने स्वयं पर हमला कर फर्जी लूट की साजिश रचकर पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसाफ स्माल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मयूर कुमार अडमे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 20 जून की शाम महाराष्ट्र के साल्हेकसा से किश्त का कलेक्शन कर वापस डोंगरगढ़ लौट रहा था। इस दौरान बोरतलाव के पास बाइक सवार अज्ञात आरोपी उसका रास्ता रोककर मारपीट करते किश्त की नकदी रकम 2 लाख रुपए सहित मोबाइल, चांदी के ब्रेसलेट, कान में पहने सोने की बाली कुल जुमला साढ़े 3 लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए हैं।
साक्ष्य ही नहीं मिला
शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की गई। पतासाजी करने पर पता चला कि इस प्रकार की घटना घटित ही नहीं हुई है। शिकायतकर्ता मयूर कुमार से पुलिस ने कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने कर्ज का पैसा चुकाने खुद अकेले योजना बनाकर लूट की झूठी शिकायत थाना में करने की बात कबूल की। पुलिस आरोपी मयूर कुमार अडमे पिता राधे लाल निवासी कंडरा पारा डोंगरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके पर गंभीरता से जांच की थी।
Published on:
28 Jun 2025 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
