19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: यूके की कंपनी में हिस्सेदार बनाने के नाम पर ठगी, ऐंठ लिए 1 लाख 98 हजार रुपए

CG Fraud News: भारत सरकार की योजना बताकर झांसे में लिया और ऐप के माध्यम से राशि डलवाकर धोखाधड़ी कर ली। शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Fraud News: यूके की कंपनी में हिस्सेदार बनाने के नाम पर ठगी, ऐंठ लिए 1 लाख 98 हजार रुपए

CG Fraud News: डोंगरगांव थाना क्षेत्र में यूके की माइनिंग कंपनी इंटोफोगास्टा में हिस्सेदार बनाकर अधिक रकम कमाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए आरोपी ने लोगों से से तकरीबन दो लाख रुपए की ठगी कर ली है। आरोपी ने लोगों को भारत सरकार की योजना बताकर झांसे में लिया और ऐप के माध्यम से राशि डलवाकर धोखाधड़ी कर ली। शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 238 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: लालच देकर खुलवाया बैंक खाता, साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की ये अपील

पुलिस के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमार पिता उत्तम कुमार बाम्बेश्वर (30) निवासी सिनेमा लाइन डोंगरगांव ने लोगों को भारत सरकार की कंपनी बताकर मोदी सरकार की गरीबी उन्मूलन परियोजना के अंतर्गत आने की बात कहते हुए लोगों को झांसा देता था। ऐप के माध्यम से लोगों से जनवरी 2024 से सितम्बर 2024 तक तकरीबन दो लाख रुपए की ठगी कर लिया है।

प्रार्थी पोखराम पिता भूषण साहू (28) निवासी वार्ड 14 मटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रवीण कुमार बाम्बेश्वर ने उसे भारत सरकार की योजना बताकर दस्तावेज दिखाते हुए मोबाइल ऐप के माध्यम से 1 लाख 31 हजार रुपए की ठगी किया है। इसी तरह पुष्पेन्द्र साहू बडगांव चारभाठा 49 हजार रुपए दिया है। द्विवांशु गंडावी मटिया ने भी 18 हजार 200 रुपए दिया है। शुरुआत में आरोपी ने कमीशन व फायदे के नाम से थोड़ी बहुत राशि दी। इसके लिए आरोपी ने वाट्सऐप पर एक ग्रुप भी बना रखा था।