
क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
खैरागढ़। CG Crime News: क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 22 हजार रू से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरपतार कर जेल भेजा है । पीड़ित ज्ञानेश्वर बघेल 30 वर्ष ने 3 अक्टूबर को पुलिस में मामला दर्ज कराते आरोपी जीवन चंदेल 25 वर्ष हीरेतरा, धमधा के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में पीड़ित ज्ञानेश्वर ने बताया था कि आरोपी जीवन चंदेल क्रेडिट कार्ड बनाने एजेंट के रूप में कार्यरत था। पीड़ित को उसी ने क्रेडिट कार्ड बनाकर दिया था। बाद में क्रेडिट कार्ड बंद कराने पीड़ित ने आरोपी को अपना कार्ड सौंप दिया । इसके बाद आरोपी द्वारा उसी क्रेडिट कार्ड से स्टेटबैंक से पीड़ित के खाते से 60177रू दूसरी बार में 58298 रू और तीसरी बार में 4222 रू निकाल लिया गया ।
मामले की जांच के बाद आरोपी जीवन चंदेल के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुटी थी। आरोपी जीवन चंदेल पिता भूषण 25 साल हीरेतरा धमधा जिला दुर्ग को मौके पर घेरा बंदी कर गिरफतार कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
Published on:
01 Nov 2023 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
