11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट जोन सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता हेडिंग- बालिका वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ ने दादरा- नागर हवेली को 14-0 से हराया

Sports News : बालिका वर्ग में शुक्रवार को खेला गया पहला मैच रोमांचक व संधर्षपूर्ण रहा जिसमें गुजरात और राजस्थान ने 1-1 गोल की बराबरी पर रहते हुए 1-1 अंक प्राप्त किया।

3 min read
Google source verification
वेस्ट जोन सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता हेडिंग- बालिका वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ ने दादरा- नागर हवेली को 14-0 से हराया

वेस्ट जोन सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता हेडिंग- बालिका वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ ने दादरा- नागर हवेली को 14-0 से हराया

राजनांदगांव।Sports News : बालिका वर्ग में शुक्रवार को खेला गया पहला मैच रोमांचक व संधर्षपूर्ण रहा जिसमें गुजरात और राजस्थान ने 1-1 गोल की बराबरी पर रहते हुए 1-1 अंक प्राप्त किया। वहीं एकतरफा खेले गए दूसरे मैच में मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को 17-1 गोल से और मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने दादार नागार हवेली एवं दमन डिव को 14-0 गोल से करारी शिकस्त देते हुए चौथी विजय के साथ अपने पूल में दबदबा बनाये हुए हैं।

यह भी पढ़ें : पितरों की विदाई के साथ आज शनिदेव का होगा तेलाभिषेक

वहीं बालक वर्ग में आज का पहला मैच हॉकी मध्यप्रदेश विरूद्ध हॉकी गुजरात के मध्य खेला गया जिसमें हॉकी मध्यप्रदेश 11-0 गोल से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने मेजबान छत्तीसगढ़ को 4-2 गोल से हराया एक अन्य मैच में राजस्थान ने गोवा को 8-4 गोल से पराजित किया। आज मैच के दौरान भारती गोते प्रचार्य नीरज पब्लिक स्कूल, राजीव कुनीयाकश डॉयरेक्टर एनबीएस, मिथलेश शर्मा ईएनटी चिकित्सक, एजाज सिद्धीकी अधिवक्ता, सुनील बरडिया समाज सेवी, नवीन खण्डेलवाल अध्यक्ष खण्डेलवाल वैश्य समाज, तारिक गुलखान, अशोक अग्रवाल,ंफिरोज अंसारी, आयोजन सचिव गणेश प्रसाद शर्मा, भुषण सॉव, मृणाल चौबे रणविजय प्रताप सिंह,अनुराज श्रीवास्तव ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कर वितरित कर खिलाडिय़ों को शुभकामनांए दी।

यह भी पढ़ें : Murder In Rajnandgaon : शराब के नशे में करता था विवाद, इसलिए इकलौते पुत्र की कर दी हत्या

एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के पांचवे दिन सुबह खेले गए बालिका वर्ग के प्रथम मैच गुजरात और राजस्थान की टीमों ने संधर्षपूर्ण हॉकी खेलते हुए स्पर्धा में बराबरी पर रहते हुए 1-1 अंक बटोरे । मैच के दूसरी ही मिनट में गुजरात कि वाला कुशालबीन ने मैदानी गोल कर 1-0 गोल से बढ़त दिला दी थी लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और 13वें मिनट में राजस्थान की पुष्पा कंवर ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे,तीसरे व चौथे क्वाटर में और कोई गोल नहीं हुआ। वहीं दूसरे खेले गए एकतरफा मैच में मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को 1 के मुकाबले 17 गोलों से पराजित किया। मध्यप्रदेश की ओर कनकपॉल दुबी राठौर और तन्वी ने 4-4 गोल किए। वहीं शालू ने 3 गोल किया।

यह भी पढ़ें : नाबालिग बालिका से बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 साल कारावास की सजा

तीसरे खेले गए मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए दादार नागार हवेली एवं दमन डिव को 14-0 गोल से आसानी से हरा कर अपने पूल में दबदबा बनाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से आराधान राजभर ने 3 दूबी रावत,वसुंधरा मंडावी, नैना व दमिनी खुशरो ने 2-2 गोल किया। बालक वर्ग के मैच अपरांह में खेले गए बालक वर्ग में पांचवे दिन के पहले मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने हॉकी गुजरात को एकतरफा मुकाबले ने 11-0 गोल से पराजित करते हुए एक आसान जीत हासिल की। हॉकी मध्यप्रदेश की ओर से जावद खान ने 4 गोल, तौहिब अहमद व गोल,करण गौताम ने 2-2 गोल अनिल शुक्ला, आजाद सुल्तानी, ऋ षि मौर्य, ने 1-1 गोल किया। दूसरे मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने मेजबान छत्तीसगढ़ को कड़े संघर्ष में 2 के मुकाबले 4 गोल से पराजित किया।

यह भी पढ़ें : अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव टला, नई तिथि के साथ होगा वोटिंग

महाराष्ट्र की ओर से 12 वे मिनट में राणे मिथलेश परेश 23 वे एवं 35वे मिनट में डिसूजा एथन अलबानो और 60 वे मिनट में श्याम संजू ने गोल किया था। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से 53वे मिनट में ओम कुमार यादव व 55वे मिनट में मानस यादव ने गोल किया। आज के अंतिम मैच में राजस्थान ने गोवा पर 8-4 गोल से हराकर आसान जीत दर्ज की। राजस्थान की ओर से राज्जीत सिंग ने 5 गोल विनय कुमार, लून सिंग व अमित सिंग ने 1-1 गोल किया। गोवा की ओर से फडऩडीस सवीन सैमवन, बा उदित, करण राजेश किशोर ने 1-1 गोल किया।

यह भी पढ़ें : पूर्व पार्षद पर प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि गबन करने का आरोप

प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैचों में बालिका वर्ग में मैन ऑफ द प्लेयर का पुरस्कार पहले मैच में हॉकी गुजरात की वाला कुशालबीन को, दूसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश की शालू पुखरम्बन, तीसरे मैच में छत्तीसगढ़ की नैना को एवं बालक वर्ग में पहले मैच में हॉकी मध्यप्रदेश जावद खान, दूसरे मैच में हॉकी महाराष्ट्र के रेहान सफी खान व तीसरे मैच में राजस्थान के राज्जीत सिंग को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं अतिथियों को भी आयोजन समिति की ओर से हॉकी स्टीक स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया। आज के मैच आज 14 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे से बालिकाओं के लगातार तीन मैच एवं बालक वर्ग के 11:45 बजे से 3 मैच खेले जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग